खीरे के कोफ्ते(kheere ke kofte recipe in hindi)

Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403

#box
#d
#week4
#खीरा
#प्याज
#दही
कोफते तो आपने बहुत खाए होंगे ।लेकिन खीरे के कोफ्ते बिल्कुल अलग है ।आप भी एक बार ऐसे काेफते बनाए बहुत अच्छे बने हैं मेरे घर में सबको बहुत पसंद आये आप भी एक बार जरूर बनाईऐगा ।

खीरे के कोफ्ते(kheere ke kofte recipe in hindi)

#box
#d
#week4
#खीरा
#प्याज
#दही
कोफते तो आपने बहुत खाए होंगे ।लेकिन खीरे के कोफ्ते बिल्कुल अलग है ।आप भी एक बार ऐसे काेफते बनाए बहुत अच्छे बने हैं मेरे घर में सबको बहुत पसंद आये आप भी एक बार जरूर बनाईऐगा ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. कोफ्ते के लिए,,
  2. 1खीरा
  3. 1/2गड्डी हरा धनिया
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1टुकडा अदरक
  6. 1/4 कपबेसन
  7. 1/4 चम्मचहींग
  8. 1/2चममच लाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. ग्रेवी के लिए,,
  12. 1पयाज
  13. 1टमाटर
  14. 4लहसुन की कली
  15. 2हरी मिर्च
  16. 1 टुकड़ाअदरक
  17. 2लौग
  18. 4काली मिर्च
  19. 1दाल चीनी का टुकड़ा
  20. 1बडी इलायची
  21. 1 चम्मच जीरा
  22. 1कसूरी मेथी
  23. आवश्यकतानुसारनमक
  24. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  25. 1/2 चम्मचहल्दी
  26. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  27. 12 चम्मचगरम मसाला
  28. 2चममचमलाई
  29. 2चममचदही
  30. स्वादानुसारबारीक कटा हरा धनिया

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले खीरे को धोकर छीलकर कस लेंगे

  2. 2

    अब उसका पानी निचाेड कर उसमें हींग मिर्च गरम मसाला अदरक हरी मिर्च हरा धनिया बेसन डालकर सबकाे अच्छे से मिक्स करेंगे

  3. 3

    तब तक कढ़ाई में तेल गर्म करेंगे तेल गर्म होने पर तैयार मिश्रण में नमक मिलाकर उसके पकोडे बनायेगै पहले नमक नहीं मिलायेगे कयोंकि खीरे में पहले ही बहुत पानी होता तो नमक डालने पर घोल पतला ना हो जाए ।पकौड़ी बनाकर रख देंगे ।

  4. 4

    अब एक पैन में माेटे मसालाे को ठाेडा खुशबू अाने तक राेसट केरेगे और ठंडा होने पर एक मिक्सी जार में डालेगे और साथ में ही प्याज़ टमाटर अदरक लहसुन हरी मिर्च सबको एक साथ पीस लेंगे

  5. 5

    अब एक कढ़ाई लेंगे उसमें तेल डालकर गर्म करेंगे और फिर इसमें जो हमने पयूरी तैयार की है वो डाल देंगे खूब अच्छे से भूनेगे

  6. 6

    जब पयूरी में से घी निकलने लगे तब इसमें मलाई डाल देंगे और चलाते रहेंगे फिर इसमें दही डालकर खूब अच्छे से चलाएगे जिससे कि पयूरी ना फटे घी निकलने तक अच्छे से भून लेंगे जब भून कर कसूरी मेथी डाल देंगे ।और आवश्यकता अनुसार पानी डालकर वायल करेंगे । हरा धनिया डालकर कोफ्ते डाल देंगे अब रोटी पूरी किसी के साथ भी सर्च करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
पर

Similar Recipes