पात्रा (Patra recipe in hindi)

Lovely Jain
Lovely Jain @lovsid2002

#cwag
#spice
यह गुजरात की ट्रेडिशनल रेसिपी लेकिन यह सभी जगह सभी को बहुत पसंद आती है खाने में।

पात्रा (Patra recipe in hindi)

#cwag
#spice
यह गुजरात की ट्रेडिशनल रेसिपी लेकिन यह सभी जगह सभी को बहुत पसंद आती है खाने में।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
6 लोग
  1. 200 ग्रामअरबी के पत्ते
  2. 1 कपबेसन
  3. स्वाद अनुसारनमक
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चम्मचहल्दी
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 2 चुटकीनींद
  8. 3-4 चम्मच तेल
  9. 1/2 चम्मचअजवाइन
  10. आवश्यकतानुसारपानी
  11. 1नींबू का रस

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    अरबी के पत्तों को अच्छे से धो कर सूखा लें।

  2. 2

    एक कटोरी में बेसन ले उसमें आधा चम्मच नमक,आधा चम्मच हल्दी,आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, आधा चम्मच धनिया पाउडर,थोड़ी सी हींग डालें व पानी डालकर एक गाढ़ा घोल बना लें।

  3. 3

    एक बड़े भगोनी में या कढ़ाई में पानी उबालने रख दे हमें इनको स्टीम करना है। इसलिए उसके ऊपर एक्शन नहीं रखते और ऊपर से उसे प्लेट से कवर कर दे

  4. 4

    जब तक पानी उबलता है तब तक अरबी के पत्तों की उल्टी साइट बेसन का घोल अच्छे से लगा दें और उसे रोल बना ले।

  5. 5

    सभी पत्ती इसी तरह तैयार कर ले।

  6. 6

    भगोने पर जो चलनी रखी है उस पर थोड़ा सा तेल लगा दे।

  7. 7

    जब पानी उबल जाए तब गैस को कम करके उसमें चलनी के ऊपर पत्तों के राँल्स को रख दें।

  8. 8

    अब उसे अच्छे से ढक कर पकने दें।

  9. 9

    दो-तीन मिनट बनने के बाद इन्हें पलट दे।

  10. 10

    दूसरी साइड से भी दो-तीन मिनट तक पकाएं।

  11. 11

    फिर इन्हें एक प्लेट पर निकाल ले और बचे हुए सभी राँल्स को इसी तरह स्टीम कर ले।

  12. 12

    तभी राँल्स स्टीम हो जाए फिर उन्हें ठंडा कर ले।

  13. 13

    ठंडा होने के बाद इन रोल्स के छोटे-छोटे पीस काट लें

  14. 14

    कढ़ाई में तेल गर्म करने रखें।

  15. 15

    उसमे हींग और अजवाइन डालकर गर्म होने दे।

  16. 16

    जब अजवाइन हो जाए तब उसमे यह सारे कटे हुए तैयार रोल डालें और सभी मसाले उस में डालकर हल्के हाथ से चलाएं।

  17. 17

    1 मिनट तक इसे उसी में पकने दे।

  18. 18

    इससे ज्यादा नहीं चलाना है क नहीं तो यह घुल जाएंगे इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था क्योंकि मैं नमक डालना भूल गई थी।

  19. 19

    अब गैस बंद कर दें और सर्व कर दें।

  20. 20

    आप की रेसिपी बनाएं और टेस्ट करके बताएं कि कैसी बनी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Lovely Jain
Lovely Jain @lovsid2002
पर

Similar Recipes