पात्रा (patra recipe in Hindi)

alpnavarshney0@gmail.com
alpnavarshney0@gmail.com @cook_17969823
Etah

#ebook2020 (गुजराती रेसिपी)
#state 7

शेयर कीजिए

सामग्री

25 से 30 मिनट
चार व्यक्तियों
  1. 2-कप बेसन
  2. 1/2-चम्मच हल्दी
  3. 1-चम्मच मिर्च पाउडर
  4. 1-चम्मच-तेल
  5. 2-कप गुड़
  6. स्वाद अनुसारनमक
  7. 1 चुटकीहींग
  8. 8-10अरबी के पत्ते
  9. 1-चम्मच तेल
  10. 1-चम्मच राई
  11. 1 -चम्मच तिल

कुकिंग निर्देश

25 से 30 मिनट
  1. 1

    सभी सामग्रियों को मिलाकर एक कटोरे में गाढ़ा घोल तैयार करें पकौड़ी जैसे और रख दें अरबी के पत्तों को धोकर साफ पौंछ लो और डंठल को चाकू की मदद से काट दें पत्तों पर बेसन लगाय उंगली की सहायता से पूरे मे इसके ऊपर एक और पत्ता रखें और उस पर भी बेसन लगाएं इसी तरह तीसरा भी पत्ता रखें और बेसन लगाएं।

  2. 2

    और पत्तों को अच्छी तरह से रोल करें बांधते समय हर तरफ वेशन लगा दे आप इसी तरह और पात्रों को बेसन लगाकर रोल करें अभिनय भाग में 25 30 मिनट पकाएं गैस को बंद करके पात्रा को बाहर निकालने और ठंडा होने दें।

  3. 3

    जब ठंडा हो जाए तो १/४-इंच के टुकड़ों में काटें कढ़ाई में तेल गर्म करें और राई डालें फिर दिल और हींग डालें अब पात्रा के टुकड़ों को राई करें और गरमागरम सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
alpnavarshney0@gmail.com
पर
Etah

Similar Recipes