चिकन दम बिरयानी (Chicken dum biryani recipe in hindi)

Namita
Namita @nehashree123

चिकन दम बिरयानी (Chicken dum biryani recipe in hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

टोटल २ घंटे
३,४ लोग
  1. मेरिनेशन :-
  2. 1 कपदही
  3. 5,6हरी मिर्च
  4. 1 चम्मचनींबूका रस
  5. 3 छोटे चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट
  6. 4,5हरी इलायची
  7. 2 टुकड़ेदालचीनी के
  8. 2बड़ी काली इलायची
  9. 10काली मिर्च
  10. 6-7लौंग
  11. 3-4तेजपत्ता
  12. 1जावित्री
  13. 1 छोटा चम्मचहल्दी पाउडर
  14. 1 चम्मचलाम मिर्च पाउडर
  15. 1/2 चम्मचहरा धनिया पाउडर
  16. 1 कटोरीपुदीना पत्ती
  17. 2छोटे चम्मच तेल
  18. 1/2 छोटी कटोरी हरा धनिया पत्ती
  19. 1 छोटा चम्मचचिकन बिरयानी मसाला
  20. स्वादानुसारनमक
  21. बिरयानी सामग्री:-
  22. 500 ग्रामचिकन
  23. 500 ग्रामबासमती चावल
  24. 6-7प्याज़ मध्यम साइज़ कटी हुई
  25. 1 छोटा चम्मचतेल चावल उबालते समय डालने के लिए
  26. आवयश्कता अनुसारखाने का कलर (पिला,लाल,हरा)
  27. 1 कटोरीपुदीना पत्ती लेयर में देने के लिए
  28. 2 बड़े चम्मचतेल
  29. 3 लीटरपानी चावल उबालने के लिए
  30. 1/2 कटोरीहरा धनिया पत्ती
  31. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

टोटल २ घंटे
  1. 1

    सबसे पहले चिकन को अच्छे से धोके साफ़ करले.और उसका पानी निकल ले.अब एक बड़े कटोरे में चिकन ले.मेरिनेशन करने के लिए उसमें सबसे पहले ५,६ हरी मिर्च आधे टुकड़ों में कटी हुई,१ चम्मच नींबूरस,२ चम्मच अदरक लहसुन पेस्ट,४,५ हरी इलायची,२ टुकड़े दालचीनी के,२ बड़ी काली इलायची,१० काली मिर्च,६,७ लौंग,३ तेजपत्ता,१ जावित्री,

  2. 2

    १ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर,१ चम्मच लाल पाउडर,१/२ चम्मच हरा धनिया पाउडर,१ कटोरी पुदीना पत्ती,२ छोटे चम्मच तेल,१/२ छोटी कटोरी हरा धनिया पत्ती,१ छोटा चम्मच बिरयानी मसाला,नमक स्वादानुसार.इन सबको अच्छे से मिक्स कर ले और १ घंटे के लिए मेरिनेशन के लिए एक तरफ़ रख दे.

  3. 3

    अब ५०० ग्राम बासमती चावल को २ बार धो ले.फिर उसे भीगाकर कर १० मिनिट के लिए रख दे.

  4. 4

    इसके बाद ४,५ प्याज़ को लम्बा लम्बा काट के तेल में थोड़ा डीप फ़्राई करले.जब तक उसका कलर सुनहरा भूरा ना हो जाए तब तक डीप फ़्राई करते रहे.और उसे फ़्राई करके एक तरफ़ रख दे.और थोड़ी प्याज़ एक तरफ़ रख दे.

  5. 5

    अब एक पैन में २ बड़े चम्मच तेल डालकर मीडियम आंच में गरम होने के लिए रखें.जब तेल गरम हो जाए इसमें प्याज, फिर इसमें मेरीनेट किया हुआ चिकन डालकर चलाते हुए अच्छी तरह भून लें.

  6. 6

    अब धीमी आँच करके चिकन को 10-12 मिनट तक और पकाएं. जब चिकन पीस नरम पड़ जाएं तो आंच बंद कर दें.और उसमें से थोड़ा चिकन परत देने के लिए निकाल के एक तरफ़ रख दे.

  7. 7

    इसके बाद चावल पकाने वाले बर्तन में 2-3 लीटर पानी के साथ चावल और १ छोटा चम्मच तेल,और नमक डालकर उबालने के लिए तेज आंच में रखें. जब चावल में उबाल आ जाए और यह आधा पक जाए तो आंच बंद कर दें.चावल छानकर एक बड़ी प्लेट पर फैलाकर रख लें.

  8. 8

    अब लाल,पिला,केसरी, कलर को अलग अलग कटोरी में थोड़ा थोड़ा पानी डालकर उसको तयार करके रख दे.आपके पास जो कलर होगे वो आप डाल सकते हो.

  9. 9

    इसके बाद बनाए हुए चिकन में एक परत चावल रखें उसके उप्पर फ़्राई किया हुआ प्याज़ फेलाए और थोड़ी पुदीना पत्ती और थोड़ा लाल,पिला,केसरी,कलर छिड़क दे.और ऊपर आधा चिकन फैलाएं.यहाँ हमें चावल और चिकन की दो परत बनानी है.

  10. 10

    चिकन के ऊपर फिर से आधे बचे चावल की परत बिछाएं और ऊपर से चिकन की परत बिछा दें. फिर रंग वाला पानी डालें. - चावल और चिकन की परत बनाने के बाद धनिया, पुदीना पत्ता छिड़क दें.

  11. 11

    बर्तन को ढककर 10-15 मिनट तक धीमी आंच में पकाएं. इसके बाद आंच बंद कर दें. गरमागर्म बिरयानी प्लेट में निकालें और रायता के साथ मजे से खाएं और अपनों को खिलाएं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Namita
Namita @nehashree123
पर

कमैंट्स

Similar Recipes