चिकन बिरयानी (Chicken biryani recepie in hindi)

Sandhya Parihar
Sandhya Parihar @cook_27263277

चिकन बिरयानी (Chicken biryani recepie in hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
6 लोग
  1. सारे खड़े मसाले- जावित्री, बड़ी इलायची, छोटी इलायची,दालचीनी
  2. जायफल, तेजपत्ता, लौंग,काली मिर्च
  3. 2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  4. नमक स्वाद अनुसार
  5. 1 कटोरीतेल
  6. कसूरी मेथी, 1 चुटकीकेसर दूध में भीगा हुआ
  7. 2 कटोरीबासमती चावल
  8. 1/2 चम्मचकेवड़ा
  9. धनिया,पुदीना ढेर सारा कटा हुआ
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 4प्याज तेल में तले हुए
  12. 1चुटकीलाल कलर
  13. 1चुटकीयेलो कलर
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर,2 चम्मच बिरयानी मसाला
  15. 1 कटोरीदही
  16. 500 ग्रामचिकन

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले चावल को आधे घंटे के लिए भिगो कर रख दें आधे घंटे बाद चावलों को छलनी में निकाल ले अब कढ़ाई में दो क्लास पानी डालें गैस को ऑन करें और कढ़ाई को उसके ऊपर रख दे जब पानी मैं अच्छे से उबाल आने लगे तब उसमें भीगे हुए चावल डाल दें एक चम्मच नमक भी डाल दें चावलों को ढककर रख दें चलाना नहीं है जब चावल ऊपर को उठ कर आ जाएं तब उसे धीरे से चलाएं एक उबाल आने पर गैस बंद कर दें चावल को हमें बिल्कुल थोड़ा सा ही पकाना है अब चावल का पानी निकाल दे और चावल को ठंडे पानी से धो के रख दें

  2. 2

    चावल को आधा-आधा करके अलग-अलग बाउल में निकाल ले एक में लाल कलर मिलाए एक में पीला कलर मिलाए और अच्छे से मिक्स करके रख दें प्याज़ को भी तेल में तलकर अलग प्लेट में निकाल ले

  3. 3

    अब एक भारी तले की हांडी ले गैस के ऊपर रखे गैस को ऑन करें अब उसमें तेल डालें सारे खड़े मसाले डालें अच्छे से चलाएं अदरक लहसुन का पेस्ट डालें अच्छे से मिक्स करें सारे सूखे मसाले डाले अच्छे से मिक्स करें बिरयानी मसाला डालें मिक्स करें कसूरी मेथी डालें,दही डालें,नमक डालें और सब को अच्छे से मिक्स करें चिकन के पीस डालकर अच्छे से चलाएं मसाले को अच्छे से मिक्स करें

  4. 4

    5 मिनट तक ढककर पकाएं जब चिकन अच्छे से पक जाए तब उसमें लाल चावलों की लेयर बिछाए ऊपर से प्याज़ डालें धनिया और पुदीना डालें केसर का दूध डालें थोड़ा दूध बचा कर रखें केवड़े की चार-पांच बूंदे डालें बिरयानी मसाला डालें

  5. 5

    अब पीले चावलों की लेयर डालें, प्याज डालें धनिया,पुदीना डालें केसर वाला दूध डालें केवड़ा एसेंस बिरयानी मसाला डालें अब ढक्कन बंद करके 10 मिनट के लिए पकने दें गैस का फ्लेम बिल्कुल कम होना चाहिए

  6. 6

    अब आप की गरमा गरम चिकन बिरयानी तैयार है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sandhya Parihar
Sandhya Parihar @cook_27263277
पर

कमैंट्स

Similar Recipes