चिकन ताश (Chicken Tash recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोचिकन बोनलेस चिकन ,
  2. 1इंचअदरक,
  3. 8-9 लहसुन
  4. 2 चम्मचलाल मिर्च
  5. 2 चम्मचहल्दी
  6. 2 चम्मच धनिया
  7. 2 चम्मचजीरा
  8. 8- 10 काली मिर्च दाने,
  9. स्वाानुसारनमक
  10. आवश्यकतानुसार,तेल
  11. आवश्यकतानुसारलहसुन,अदरक और काली मिर्च का पेस्ट बना लेंगे

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    चिकन को धो कर उसमे नमक,हल्दी मिर्चा डाल कर मैरीनेट करके 10 मिनट के लिए फ्रिज में रखेंगे

  2. 2

    10 मिनट हो जाने पर तक पैन में तेल गरम करेंगे,अच्छी तरह तेल गरम हो जाने प्र इसमें चिकन डाल कर फ्राई करेंगे चिकन फ्राई हो जाने प्र इसे निकाल लेंगे,अब इसी पैन में बचे हुए तेल में हम तेज पत्ता डाल कर इसमें सभी मसाले को डाल देंगे और अच्छी तरह भुनेगे मसाले तेल छोड़ने लगे तो इसमें चिकन डाल कर ढक कर भून लेंगे

  3. 3

    अगर मसाले लगने लगे तो दो चमच पानी डालकर फिर भूनेज

  4. 4

    अब इसमें नमक डालकर इसे तब तक पकाएंगे जब तक मसाले तेल ना छोड़ने लगे और चिकन अच्छी तरह भून जाए

  5. 5

    चिकन और मसाले भून जाने प्र ये अब पक कर तैयार है अब हम गैस बन्द कर देंगे और इसे चटनी और प्याज़ के साथ सर्व करेंगे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

Similar Recipes