मसाला सेवइयां उपमा

Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
Noida

#GA4 #Week7

आज मैंने एक बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक ब्रेकफास्ट बनाया है। मसाला सेवइयां उपमा जिसको बनाना बहुत ही आसान होता है।इसको हेल्थी बनाने के लिए मैंने इसमें कुछ नट्स और वेजीटेबल डाला है।आप सभी भी इसको एक बार जरूर बना कर खाए।

मसाला सेवइयां उपमा

#GA4 #Week7

आज मैंने एक बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक ब्रेकफास्ट बनाया है। मसाला सेवइयां उपमा जिसको बनाना बहुत ही आसान होता है।इसको हेल्थी बनाने के लिए मैंने इसमें कुछ नट्स और वेजीटेबल डाला है।आप सभी भी इसको एक बार जरूर बना कर खाए।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१९-१५ मिनट
४ लोग
  1. 1 कपसेवइयां
  2. 2प्याज बारीक कटी हुई
  3. 3-4 चम्मचमूंगफली
  4. 2-3 चम्मचकाटी हुई गाजर
  5. 2 चम्मचचने की दाल
  6. 1-2साबुत लाल मिर्च
  7. 4-5 चम्मचमटर
  8. 2-3हरि मिर्च कटी हुई
  9. 4-5करी पत्ता
  10. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  11. 1 छोटी चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  12. 1चाच हक्का नूडल्स मसाला
  13. 1/2 छोटी चम्मचजीरा पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मचराई और जीरा
  15. 3-4 चम्मचतेल
  16. 1 चम्मचअदरक और लहसुन काटी हुई
  17. नमक स्वादानुसार
  18. 2 चम्मचनींबू का रस

कुकिंग निर्देश

१९-१५ मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जी को अच्छे से धो कर इसको छोटे टुकड़े में काट लेंगे। अब एक पैन में सेवइयां को डाल कर २-३ मिनट तक ड्राइ रोस्ट कर लेंगे।ऐसा करने से इसका स्वाद अच्छा आता है।

  2. 2

    अब एक बर्तन में २ ग्लास पानी डाल कर गर्म होने दे। फिर इसमें १ चम्मच तेल और ¼ छोटी चम्मच नमक डाल कर उबलने दें। अब इसमें सेवइयां को डाल कर इसको पकने दें।जब सेवइयां पक जाए तब इसको किसी छलनी में छान ले।

  3. 3

    अब एक कड़ाही में तेल डाल कर गर्म होने दे। फिर इसमें राई, करीपत्ता,लाल मिर्च को डाल कर भूनें। जब ये हल्का ब्राउन हो जाए तब इसमें चने की दाल, मूंगफली को डाल कर भूनेंगे।

  4. 4

    अब तेल में अदरक और लहसुन को डाल कर ब्राउन होने दे। फिर प्याज को डाल कर हल्का ब्राउन होने दे। फिर इसमें गाजर और मटर को डाल कर १-२ मिनट तक इसको भी भुने। अब काटी हुई हरी मिर्च और सभी मसाले डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे।

  5. 5

    जब मसाले अच्छे से पक जाए तब इसमें सेवइयां को डाल कर अच्छे से चला ले। अब इसको २-३ मिनट तक ढाक कर इसको अच्छे से मसाले में पकने दें।

  6. 6

    जब सेवइयां अच्छे से पक जाए तब इसमें नमक और नींबू का रस डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेंगे।अब गैस बंद कर देंगे। मसाला सेवइयां अपना बन कर तैयार है।इसमें आप अपनी पसन्द की कोई और भी सब्जी डाल सकते है।

  7. 7

    अब हमारा स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट तैयार है। इसको आप किसी प्लेट में निकला कर इसको गरमा गर्म चाय के साथ सर्व करें। ये खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और हेल्थी होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sushma Kumari
Sushma Kumari @sushmasavor
पर
Noida

Similar Recipes