काले चने की बिहारी घुघनी(KALE CHANE KI BIHARI GHUGHANI RECIPE IN HINDI)

Madhu Priya Choudhary
Madhu Priya Choudhary @cook_29405353

#mys #d यह घुघनी बिहार में बहुत फेमस है। इससे मुढ़ी, चूड़ा, चूड़ा भूंजा, लिट्टी,चावल,रोटी किसी के भी साथ खाया जा सकता है।

काले चने की बिहारी घुघनी(KALE CHANE KI BIHARI GHUGHANI RECIPE IN HINDI)

#mys #d यह घुघनी बिहार में बहुत फेमस है। इससे मुढ़ी, चूड़ा, चूड़ा भूंजा, लिट्टी,चावल,रोटी किसी के भी साथ खाया जा सकता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
4 से 5 लोग
  1. कपकाले चने डेढ़
  2. 2-3प्याज
  3. हरी मिर्च अदरक लहसुन का पेस्ट
  4. चम्मचधनिया पाउडर डेढ़
  5. 1 चम्मचजीरा पाउडर
  6. 1/4काली मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी
  9. नमक स्वाद अनुसार
  10. 2 चम्मचसरसों तेल
  11. 1/2 छोटा चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    काले चने को रात भर पानी में भिगो लें।

  2. 2

    सुबह पानी छानकर अलग रख ले।प्याज को लंबे लंबे काट ले।

  3. 3

    कुकर में तेल गर्म करें। तेल गर्म हो जाने के बाद उसमें तेजपत्ता और प्याज़ डालें।

  4. 4

    प्याज के भून जाने के बाद इसमें सारे मसाले डाल दें और मसालों को अच्छे से भूनलें।

  5. 5

    अब मसाले में चना नमक और एक कप पानी डालें।कुकर का ढक्कन बंद करके एक सीटी लगने दें। आँच कम कर के 5 से 7 मिनट तक पकाएं।कुकर को खुद खुलने दें।स्वादिष्ट घुमनी तैयार है।

  6. 6

    इसे मुढ़ी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Madhu Priya Choudhary
पर
I love our traditional way of cooking
और पढ़ें

Similar Recipes