बिहारी चना घुघनी (chana ghugani recipe in hindi)

Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869

#ebook2020 #state11
बिहार की चना घुघनी वहां की फेमस रेसीपी है जिसे वहां चूरा (पोहा) के साथ खाया जाता है।ये बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।

बिहारी चना घुघनी (chana ghugani recipe in hindi)

#ebook2020 #state11
बिहार की चना घुघनी वहां की फेमस रेसीपी है जिसे वहां चूरा (पोहा) के साथ खाया जाता है।ये बहुत ही स्वादिष्ट बनती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 100 ग्रामकाले चने
  2. 2प्याज
  3. 2टमाटर
  4. 2हरी मिर्च
  5. 1नींबू
  6. 1 चम्मचहरा धनिया
  7. 2 चम्मचतेल
  8. 1 चम्मचजीरा
  9. 1चुटकीहींग
  10. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  12. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  13. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  14. 1/2 चम्मच गरम मसाला
  15. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    चने को 7से 8 घंटे भिगो कर रख लें।प्याज,टमाटर,अदरक,हरी मिर्च को काट कर रख लें।

  2. 2

    अब एक कुकर में तेल डाल कर गरम करे और उसमें जीरा हींग डालकर प्याज़ को ब्राउन होने तक भूनें और साथ ही इसमें हरी मिर्च और अदरक को भी डाल कर भुन लें अब टमाटर को डालकर उसे गलने तक पकाएं और इसमें हाफ कप पानी भी डालें और फिर उसे ढक दें।साथ ही थोड़ा सा नमक भी डालें।

  3. 3

    जब टमाटर गलने लगें तब उसमें सारे मसाले भी डाल दें और फिर चना डालकर 8-10 मिनट तक भूनें,अगर जरूरत हो तो थोड़ा पानी भी डालें। अब नमक डालकर चलाएं और 1गिलास पानी डालें और कुकर को बन्द कर के 5-6 सीटी लगाएं।

  4. 4

    आपकी बिहारी स्टाइल घुघनी तैयार है इसे आप हरा धनिया डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Neelam Choudhary
Neelam Choudhary @cook_21193869
पर

Similar Recipes