चॉकलेट कप केक (chocolate cupcake recipe in Hindi)

Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
Delhi
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1.5कप(200ग्राम) मैदा
  2. 4 चम्मच कोको पाउडर
  3. 1.5 चम्मच बेकिंग पाउडर
  4. 1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
  5. 1 कप(240ग्राम) दूध
  6. 1.5 चम्मच . सिरका
  7. 3 चम्मच (45 ग्राम) रिफाइंड तेल
  8. 3चम्मच (45 ग्राम) मक्खन
  9. 1/3 कपबूरा चीनी
  10. 3/4 कप(240ग्राम) कंडेंस्ड मिल्क
  11. आवश्यकतानुसारथोड़ी सी व्हिपड क्रीम

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक बाउल में दूध और सिरका मिक्स करके 10 मि.के लिए रख दें।

  2. 2

    ओवन को 180°पर 10 मि. के लिए प्रीहीट करने रखें।

  3. 3

    अब एक बाउल में रिफाइंड तेल डालें। फिर मक्खन डालें और फिर बूरा चीनी डालकर 1 मि. के लिए व्हिस्क से फैंटे। अब कंडेंस्ड मिल्क डालकर 2-3 मि. तक फेंटें।

  4. 4

    अब एक बाउल में मैदा, कोको पाउडर, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा, ये सारा सूखा सामान छानकरमिला लें।

  5. 5

    अब दूध वाला और मक्खन वाला दोनों मिक्सचर मिलाकर फैंटे। अब इसमें सूखे सामान वाला मिक्सचर डालकर मिक्स करके फेंटें। सूखे सामान का मिक्सचर डालकर ज्यादा नहीं फेंटना नहीं तो केक टाइट हो जाएगा।

  6. 6

    अब कप केक मोल्ड में पेपर लगाएं। केक का बैटर डालें और 40 मि. तक कप केक बेक करें।

  7. 7

    अब इन्हें बाहर निकाल कर गीले कपड़े से ढक दें ताकि ऊपर से नरम हो जाए।

  8. 8

    अब ऊपर से थोड़ा शुगर सिरप डालें और व्हिपड क्रीम लगा दें। चॉकलेट कप केक तैयार हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Malhotra
Mamta Malhotra @cook_21932253
पर
Delhi

Similar Recipes