टोक ढेड़स की चटनी

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#rb
#aug
आज की मेरी चटनी बंगाल से है। यहां इसे
टोक ढेड़स की चटनी कहते हैं। यह एक तरह का लाल फूल जैसा होता है और बहुत खट्टा होता है। हम लौंग जब छोटे थे तब इस की चटनी बहुत खाया करते थे मेरी सारी सहेलियां बंगाली थी और उनके घर पर यह चटनी हरदम बनती रहती थी। मैं जब भी उनके घर खेलने जाती थी तब वह मुझे खिलाती थी क्योंकि हमारे घर पर यह चटनी नहीं बनती थी थोड़ा बड़ा होने पर मैं बाजार से यह खरीद कर लाती और खुद ही बना कर खाती थी।
आज जब मैं मॉर्निंग वॉक में जा रही थी तब मुझे बाजार में यह दिखाई दिया और मैंने थोड़े खरीद लिया और घर आकर इसकी चटनी बनाई जो आपके समक्ष है

टोक ढेड़स की चटनी

#rb
#aug
आज की मेरी चटनी बंगाल से है। यहां इसे
टोक ढेड़स की चटनी कहते हैं। यह एक तरह का लाल फूल जैसा होता है और बहुत खट्टा होता है। हम लौंग जब छोटे थे तब इस की चटनी बहुत खाया करते थे मेरी सारी सहेलियां बंगाली थी और उनके घर पर यह चटनी हरदम बनती रहती थी। मैं जब भी उनके घर खेलने जाती थी तब वह मुझे खिलाती थी क्योंकि हमारे घर पर यह चटनी नहीं बनती थी थोड़ा बड़ा होने पर मैं बाजार से यह खरीद कर लाती और खुद ही बना कर खाती थी।
आज जब मैं मॉर्निंग वॉक में जा रही थी तब मुझे बाजार में यह दिखाई दिया और मैंने थोड़े खरीद लिया और घर आकर इसकी चटनी बनाई जो आपके समक्ष है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१० मिनट
२ लोग
  1. 200 ग्रामटोक ढेड़स
  2. 2हरी मिर्च
  3. 1"अदरक का टुकड़ा
  4. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१० मिनट
  1. 1

    ये हैं टोक ढेड़स के फूल आप लौंग क्या कहते हैं इन्हें

  2. 2

    सबसे पहले फूलों के बीज निकालकर पतियों को अच्छी तरह धो लें। फिर उसके साथ अदरक हरी मिर्ची काट कर डाल दें और नमक भी डाल दे फिर मिक्सी में डालकर महीन पीस लें यह चटनी तैयार हो गई है सर्व करने के लिए

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes