प्लैटर ऑफ़ मनसून स्नेक (platter of monsoon snacks recipe in Hindi)

Kanikachotwani
Kanikachotwani @Kanikachotwani07

#cwsj
आज मैने बनाये है सबका फ़ेवरिट पानी पूरी, पकौड़े, और खस्ता।

प्लैटर ऑफ़ मनसून स्नेक (platter of monsoon snacks recipe in Hindi)

#cwsj
आज मैने बनाये है सबका फ़ेवरिट पानी पूरी, पकौड़े, और खस्ता।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
3 सर्विंग
  1. 200 ग्रामपनीर
  2. 1 कपबेसन पकौड़े के लिये
  3. स्वादानुसारनमक
  4. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. 1 चुटकी सोडा
  6. पानी पूरी के लिए
  7. 1/2 कटोरीआटा
  8. 1/2 कपसूजी
  9. 1/2 कपमैदा
  10. आम की सूखी खटाई -
  11. 50 ग्राम (भीगो कर ली
  12. 100 ग्रामधनिया
  13. 6हरी मिर्च
  14. 2 चम्मचपुदीना पाउडर
  15. 1 चम्मचकला नमक
  16. 1 चम्मचकाली मिर्च
  17. खस्ता,
  18. 1 कप मैदा
  19. स्वादानुदारनमक
  20. 1 चम्मचअजवाइन
  21. 2 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    मैदा, सूजी, और नमक को एक बर्तन में लें. इन सब सामग्री को आपस में अच्छे से मिलाइए.

    अब थोड़ा-थोड़ा पानी डालते हुए कड़ा आटा गूँथ लें....

    15-20 मिनट के बाद आप देखेंगें कि आटा काफ़ी चिकना हो जाता है....

    अब तेल की मदद से डेढ़ इंच की एकदम पतली गोलगप्पे की पूरी बेलें.

  2. 2

    अब कढाई में तेल गर्म करें,पूरी छोटी छोटी लिजिये,डीप फ्र्य करे।

  3. 3

    पानी की विधि-
    आम की ख्ताई का पल्प निकाले,
     धनिया को साफ करके इसकी डंडियां हटा कर साफ पानी से धो लीजिए और छलनी में रख कर सारा पानी निकल जाने दीजिये, धनिये को मोटा मोटा काटकर, मिक्सर जार में डाल दीजिए, साथ ही हरी मिर्च, काली मिर्च, अदरक का पेस्ट या डेड़ इंच अदरक का टूकडा बड़े टुकड़े में काटकर ले सकते हैं, पुदीना पाउडर और थोडा़ सा पानी डालकर बारीक पेस्ट बना कर प्याले में निकाल लीजिए.
    पानी में डालकर,ठानदा करे।

  4. 4

    पकौड़े, के लिए,
    बेसन में नमक,मिर्च डालकर पानी से गोल बनाये।
    पनीर के पिस करे,
    कढाई में तेल गर्म करें पनीर को गोल में डालकर पकौड़े तैयार करे।

  5. 5

    खस्ता के लिए,मैदा,नमक,अजवाइन,तेल
    डालकर आटा तैयार करे।
    डीप फ्र्य करे पूरी जेसे बेल करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Kanikachotwani
Kanikachotwani @Kanikachotwani07
पर

Similar Recipes