ग्रीन साबुदाना (green sabudana recipe in Hindi)

Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960

#gr

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोग
  1. 1/2 कप,साबुदाना
  2. 4 चम्मचबटर
  3. 3 चम्मच भुना छिला फल्लीदाना,
  4. 1/2 कपउबले छीले बारीक क्युब्स में कटे हुए आलू,
  5. 2 चम्मच फ्रेश दही,
  6. ग्रीन मसाला:--
  7. 10-12 हरी मिर्च या स्वादानुसार,
  8. 1 कपबारीक कटा हुआ हरा धनिया,
  9. 8-10पुदीने के पत्ते,
  10. स्वादानुसार,नमक
  11. 1 चम्मच ग्रेटेट अदरक,
  12. 2 चम्मच भुना छिला फल्लीदाना,
  13. 2 नींबूका रस

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    साबुदाने को 6-7 घंटे भिगोकर रखें, 3-4 घंटे बाद साबुदाने में दही मिलायें।

  2. 2

    ग्रीन मसाले की सभी सामग्री को कम से कम पानी डालकर पीसें।

  3. 3

    नान स्टिक पैन में बटर डालें, उसमें ग्रीन मसाला डालकर मिलायें कुछ देर भुनने के बाद उबले आलू डालकर मिलायें कुछ देर पकायें ।

  4. 4

    भीगा हुआ साबुदाना डालकर मिलायें ढंककर 4-5 मिनट पकायें साबुदाना तैयार है।

  5. 5

    4. सर्विंग डिश में निकालकर भुना छिला फल्लीदाना डालकर गरम गरम सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Rekha Pandey
Rekha Pandey @rekha1960
पर

Similar Recipes