वेजिटेबल एयू ग्रेटीन (vegetable au gratin recipe in Hindi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
४ लोग
  1. 1शिमला मिर्च
  2. 1गाजर
  3. 50 ग्रामबींस
  4. 50 ग्राममटर
  5. 1/2फूल गोभी
  6. 4 चम्मचमक्खन
  7. 2 चम्मचमैदा
  8. 1/2 चम्मचकाली मिर्च
  9. 2क्यूब चीज़ या अपने इच्छा अनुसार
  10. 2 कपदूध
  11. 1/2 चम्मचलहसुन पेस्ट

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सारी सब्जियों को धोकर छोटा छोटा काट लें
    अब एक कड़ाही में २ चम्मच मक्खन गरम करें और मैदा को डाल कर अच्छी तरह फ्राई करें और लहसुन भी डाल दें फिर इसमें दूध डाल दें और चलाती रहें और ध्यान रखें किस में गांठ है ना पड़ जाए। अब इसमें काली मिर्ची और नमक डाल दे और जब यह गाढ़ी हो जाए तब गैस बंद कर दें

  2. 2

    अब एक पैन में एक चम्मच मक्खन गर्म करें और सारी सब्जियां उस में डालकर फ्राई करें ५-६ मिनट तक सब्जियों को फ्राई करें और फिर उसमें नमक डाल दें नमक सब्जियों के हिसाब से ही डालें क्योंकिसॉस में भी नमक डाला हुआ

  3. 3

    अब आप सब्जियों को व्हाइट सॉस में डाल दें और 3-4 मिनट तक पकने दें

  4. 4

    अब आप इससे ओवन के कंटेनर में डाल दें और इसकी ऊपरी सतह पर चीज़ कद्दूकस करके पूरा कवर कर दें। एक चम्मच मक्खन भी इसके ऊपर फैला दें

  5. 5

    ओवन को 5 मिनट पहले गरम कर लें फिर इसमें इसको रखकर 200 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट पकाएं फिर ग्रेटीन को निकालकर गरम गरम सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes