बेक्ड वेजिटेबल (baked vegetable recipe in Hindi)

Supriya Gupta
Supriya Gupta @cook_24512549
Kanpur

#VN #subzआज हम बनाने जा रहे हैं एक ऐसी रेसिपी जो बड़े बच्चे और बुजुर्ग सभी को बहुत पसंद आती है यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी है अक्सर बच्चे सब्जियों को खाने से बचते हैं लेकिन इस रेसिपी के साथ बच्चों को आसानी से बहुत सी सब्जियां खिलाई जा सकती हैं.

बेक्ड वेजिटेबल (baked vegetable recipe in Hindi)

#VN #subzआज हम बनाने जा रहे हैं एक ऐसी रेसिपी जो बड़े बच्चे और बुजुर्ग सभी को बहुत पसंद आती है यह स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी है अक्सर बच्चे सब्जियों को खाने से बचते हैं लेकिन इस रेसिपी के साथ बच्चों को आसानी से बहुत सी सब्जियां खिलाई जा सकती हैं.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
5 लोगों के लिए
  1. 1/2 कटोरीबारीक कटी हुई ब्रोकोली
  2. 1/2 कटोरीबारीक कटी गोभी
  3. 1 कटोरीबारीक कटी गाजर
  4. 1 कटोरीबारीक कटी बींस
  5. 1/2 कटोरीहरी मटर
  6. 1/2 कटोरीअमेरिकन कॉर्न
  7. 2 बड़े चम्मचमैदा
  8. 2छोटे चम्मच अमूल बटर
  9. 1/2 चम्मचव्हाइट पेपर्
  10. स्वादानुसारनमक
  11. 2 छोटी चम्मचचीनी
  12. 4क्यूब अमूल चीज़

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले सभी सब्जियों को कुकर में इकट्ठा डाल लेंगे और इसमें एक चौथाई कप पानी डालकर तेज आँच पर एक सीटी लेंगे,एक सीटी आने पर गैस बंद कर देंगे और कुकर का प्रेशर निकालकर सब्जियों को छलनी में डाल देंगे, जिससे उसमें से अतिरिक्त पानी निकल जाए

  2. 2

    अब एक कढ़ाई लेकर गैस पर चढ़ा कर उसमें बटर डाल लेंगे बटर में मैदा डालकर मैदा को भूून लेंगे मैदा भुन जाने पर गैस बंद कर देंगे और मैदा को ठंडा होने देंगे जब मैदा ठंडी हो जाए तब उसमें दूध डालेंगे दूध थोड़ा-थोड़ा करके डालेंगे जिससे की गुठली न पड़े और गैस ऑन कर दें अब एक उबाल आने तक दूध को चलाते रहें उबाल आने पर इसमें दो चीज़ क़यूब मिला देंगे उसके बाद चीनी, व्हाइट पेपर और स्वाद अनुसार नमक डालेंगे । हमारा व्हाइट सॉस बनकर तैयार है।

  3. 3

    व्हाइट सॉस में उबली हुई सब्जियां डालेंगे और अच्छे से मिक्स करेंगे अब इस मिक्सचर को बेकिंग ट्रे (बोरोसिल ट्रे)में डालेंगे अब इसमें ऊपरी सतह पर दो चीज़ क्यूब को क्रश करके अच्छी तरह से फैला देंगे अब हमारी सब्जी बेकिंग के लिए तैयार है माइक्रोवेव को कॉमबी (ग्रिलऔर कन्वैक्शन) मोड पर 10 मिनट के लिए सेट कर देंगे और ट्रे को माइक्रोवेव में रख देंगे ।10 मिनट बाद हमारी बेक्ड वेजिटेबल परोसने के लिए तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Supriya Gupta
Supriya Gupta @cook_24512549
पर
Kanpur

Similar Recipes