कढ़ी (kadhi recipe in Hindi)

Leena Pathak
Leena Pathak @Leenapathak
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनिट
2 सर्विंग
  1. 200 ग्राम(1.5 कप)बेसन
  2. 2 कपखट्टा दही -
  3. 1 चम्मच तेल
  4. 1 चुटकीहींग
  5. 1/2 छोटी चम्मचजीरा
  6. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  7. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1 1/2 छोटी चम्मच या स्वादानुसारनमक
  9. 1 चम्मचहरा धनिया (बारीक कटा हुआ)
  10. आवश्यकता अनुसारबूदी

कुकिंग निर्देश

20 मिनिट
  1. 1

    दही को मथकर एक बर्तन में निकालिये, बचे हुये बेसन को फैंटे हुये दही में मिलाकर,इसमें लगभग 1.2 लीटर पानी मिला दीजिये. कढ़ाई में 1 टेबल स्पून तेल छोड़ कर, सारा तेल निकाल दीजिये, तेल को गरम कीजिये,

  2. 2

    गरम तेल में हींग, मैंथी और जीरा डाल दीजिये, जीरा ब्राउन हो जाने पर, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और हरी मिर्च डाल दीजिये, मसालें में दही बेसन का घोल डाल कर, घोल को चमचे से तबतक चलाते रहें, जबतक घोल गाड़ा न हो जाय और घोल में उबाल न आ जाय. घोल में उबाल आने के बाद, बुदी डाल दीजिये और चमचे से चलाते जायं

  3. 3

    अब धनिया पत्ता डाल दे चावल रोटी के साथ परोसे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Leena Pathak
Leena Pathak @Leenapathak
पर

Similar Recipes