पान गुलकंद मोदक (Pan gulkand modak recipe in hindi)

Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010

#pr

शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
16 मोदक
  1. 1/2 कपकटे हुए काजू बादाम
  2. 2 चम्मच सौंफ क्रश किया हुआ
  3. 1 बड़ा चम्मचगुलकंद
  4. 1 बड़ा चम्मच नारियल का कीस भरावन के लिए
  5. 1/2 चम्मचछोटी इलायची कुटी हुई
  6. 1 बड़ा चम्मच टूटी फ्रूटी
  7. 2 बड़ा कटोरी नारियल का कीस
  8. 1 बड़ा कटोरी दूध पाउडर मोदक के लिए
  9. 6पान के पत्ते
  10. 1 कटोरी मिल्कमेड
  11. 1 चुटकी हरा रंग
  12. 1 बड़ा चम्मचदेसी घी

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    काजू बादाम गुलकंद टूटी फ्रूटी इलायची सौफ तथा नारियल का कीस सभी को मिक्स करेंगे

  2. 2

    सभी सामग्री को अच्छे से मिला ले और उसके छोटी-छोटी गोलियां बना कर अलग रख लें

  3. 3

    पान के पत्तों को धोकर छोटे-छोटे टुकड़े कर ले उसमें मिल्कमेड डालकर मिक्सी में पीस लें

  4. 4

    दो बड़ा कटोरी नारियल किसको थोड़ा सा रोस्ट करें उसमें घी डालेंउसमें एक बड़ा कटोरी दूध पाउडर मिला दें तथा पिसा हुआ पान और मिल्कमेड डाल दें कढ़ाई में 5 मिनट अच्छे से पकाए

  5. 5

    अच्छे से मिक्स करें और मोदक केसांचे को घी से ग्रीस कर ले अब सांचे में थोड़ा नारियल पान वाला मिश्रण डालें और बीच में गुलकंद वाली गोली डाल कर अच्छे से बंद करें

  6. 6

    इसी प्रकार सारे मोदक बना ले

  7. 7

    लीजिए तैयार हैं गणपति जी के मनपसंद पान गुलकंद के मोदक इसे थाली में सजाकर पूजा में रखें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Priya Mulchandani
Priya Mulchandani @Priya1010
पर

Similar Recipes