लिट्टी चोखा (litti chokha recipe in Hindi)

Tina
Tina @tina200

लिट्टी चोखा (litti chokha recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 व्यक्ति
  1. 2 कपगेहूँ का आटा
  2. 2 चम्मचघी मोयन के लिए
  3. 1/2 चम्मचअजवाइन
  4. 1/4 चम्मचबेकिंग पाउडर
  5. स्वादानुसारनमक
  6. 1 कटोरीसत्तू
  7. 1प्याज़
  8. 2-3हरी, लाल मिर्च
  9. 3 चम्मचबारीक कटी धनिया पत्ती
  10. 2 चम्मचसारसों का तेल
  11. 2 चम्मचनींबू का रस
  12. 1/2 चम्मचजीरा
  13. 1/2 चम्मचकलौंजी
  14. 1/2 चम्मचअजवाइन
  15. स्वाद अनुसारनमक
  16. 1 टुकड़ाअदरक का
  17. 3-4कली लहसुन की
  18. टमाटर चोखा
  19. 3टमाटर
  20. 1प्याज बारीक कटी हुई
  21. 2हरी मिर्च
  22. 3कली लहसुन की
  23. 2 चम्मचबारीक कटी हुई धनिया पत्ती
  24. 1 चम्मचनींबू का रस
  25. 1 चम्मचसारसों का तेल
  26. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    आटा के लिए सबसे पहले एक बर्तन में आटा, घी,अजवाइन, बेकिंग पाउडर नमक डाल कर सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले । फिर थोड़ा थोड़ा पानी मिलतें हुए आटा गूँथ लें । आटा में घी लगा कर 10 मिनट तक ढका कर रख दें ।

  2. 2

    लिट्टी बनाने के लिए सभी आवश्यक सामग्री को निकाल ले । प्याज, हरी मिर्च को बारीक कटा ले और अदरक लहसुन का पेस्ट बना लें ।

  3. 3

    एक बर्तन में सत्तू का आटा,बारीकी कटा हुआ प्याज, हरी मिर्च अदरक लहसुन का पेस्ट, धनियापत्ती, अजवाइन, कलौंजी, जीरा, नींबू का रस, सारसों का तेल और स्वाद अनुसार नमक मिला डाले । सभी को अच्छी तरह से मिक्स कर ले ।

  4. 4

    टमाटर चोखा बनाने के लिए टमाटर को गैस पर भून ले । प्याज,हरी मिर्च, लहसुन को बारीक कटा ले ।

  5. 5

    टमाटर का छिलका निकाल ले और उसमें सभी सामग्री डालकर अलग रख दें । जब खाना तो उसी सभी को मसाला कर मिक्स करे पहले से नही । नहीं तो इसका स्वाद खराब हो जाता है ।

  6. 6

    लिट्टी बनाने के लिए आटा की छोटी छोटी लोई ले कर गोलियां बना ले और एक लोई ले कर उसे कटोरी का आकार बना ले (चित्र अनुसार) फिर इसमे तैयार सत्तू का मिश्रण भरे । और सावधानी से अच्छी तरह से बंद कर दे

  7. 7

    सभी लिट्टी इसी तरह से बनाएं ।

  8. 8

    गैस पर अप्पे पैन गरम होने के लिए रख दें और उसके बाद थोड़ा थोड़ा घी डाल कर या बिना घी के मध्यम आंच पर लिट्टी को ढक कर सिकने दे फिर थोड़ी देर बाद पलट कर सेंके ।

  9. 9

    सेंकी हुई लिट्टी पर घी डाले और टमाटर का चोखा को मसाला कर बना ले । गरमागरम लिट्टी और टमाटर प्याज़ चोखा के साथ परोसें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Tina
Tina @tina200
पर

Similar Recipes