स्टू चिकन (stew chicken recipe in Hindi)

sakeena
sakeena @rubinakhan
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोग
  1. 1 किलोचिकन
  2. 3प्याज़
  3. 2लहसुन की आडी
  4. 4 ग्रामअदरक
  5. 1 चम्मचकाली मिर्च
  6. 4मिर्ची लाल
  7. 2 चम्मचतेल
  8. स्वादानुसार नमक
  9. 1 चम्मचबड़ी इलायची पाउडर
  10. 2टमाटर दो
  11. 2हरी मिर्ची
  12. 1तेजपत्ता
  13. 2इलाइची

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    पहले चिकन को धो लिया फिर कुकर को गैस पर चढ़ा दिया और दो चम्मच तेल डाल दिया तेल होने के बाद प्याज़ टमाटर लहसुन और अदरक डाल दिया उसको रेड होने तक भुनते रहना है फिर चिकन को डाल देना है

  2. 2

    फिर उसको भी भूनते रहना है उसका पानी जलाना है उसके बाद स्वाद अनुसार नमक डाल

  3. 3

    ना है और इलायची पाउडर डालना है तीन से चार काली मिर्च डालकर चला देना फिर 10 मिनट तक की सिम आज करके रख देना है फिर चलाना है उसके बाद दो सिटी लेना है उसके बाद गैस को बंद कर देना और इस टू चिकन तैयार

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sakeena
sakeena @rubinakhan
पर

कमैंट्स

Similar Recipes