कुकर वाली बिरयानी (Cooker wali biryani recipe in hindi)

sakeena
sakeena @rubinakhan
शेयर कीजिए

सामग्री

एक घंटा
5 लोग
  1. 1 किलोचिकन
  2. 1बड़े वाले चावल
  3. 3प्याज
  4. 7हरी मिर्च
  5. 2तेजपत्ता
  6. 5कालीमिर्च
  7. 1/2 चम्मचअदरक लहसुन का पेस्ट
  8. 2 चम्मचनमक
  9. 200 ग्रामतेल
  10. 2 चम्मचगरम मसाला

कुकिंग निर्देश

एक घंटा
  1. 1

    पहले चिकन को अच्छे से धो लेना है फिर चावल को भी धोखे भिगो देना आधा घंटा पहले से से प्याज़ काटना है और कुकर मैं तेल डाल देना फिर तेल होने के बाद प्याज़ को उसी में डाल देना के बाद तेजपत्ता डालना है और काली मिर्च डाल देनी है प्याज़ को ब्राउन कर ले उसके बाद चिकन को उसी में डाल दें

  2. 2

    चिकन में अदरक लहसुन का पेस्ट और नमक डाल के भुन ले के बाद गरम मसाला डाल दे उसके बाद चिकन को चला ले उसके बाद चावल को कुकर में डाल दें उसके बाद नमक अपने स्वाद अनुसार डालना है हरी मिर्च कटे हुए डाल देना और दो गिलास पानी डालना है उसके बाद कुकर को ढक देना और तीन सिटी आने के बाद सिम कर देना रुको 5 मिनट बाद कुकर को खोलना है और एक कप में रन खोलना है मैं आधा कप दूध मिक्स कर लेना है और ऊपर से हल्के हल्के हाथों से डाल देना

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
sakeena
sakeena @rubinakhan
पर

Similar Recipes