रबड़ी घेवर (rabdi ghevar recipe in Hindi)

Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881

#mithai
रक्षाबंधन का त्यौहार हो और घेवर ना बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता।इस लॉकडाउन में बाहर से तो मिठाई ला नहीं सकते तो घर में ही इस बार सारी मिठाईयां बनीं। मैंने रबड़ी घेवर बनाया है । इस लाजवाब घेवर को आप बिना रबड़ी के भी सर्व कर सकते हैं। घेवर के घोल को बनाने में ज्यादा मेहनत ना लगे मैंने इस विधि से बनाया है।
#ghevar

रबड़ी घेवर (rabdi ghevar recipe in Hindi)

#mithai
रक्षाबंधन का त्यौहार हो और घेवर ना बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता।इस लॉकडाउन में बाहर से तो मिठाई ला नहीं सकते तो घर में ही इस बार सारी मिठाईयां बनीं। मैंने रबड़ी घेवर बनाया है । इस लाजवाब घेवर को आप बिना रबड़ी के भी सर्व कर सकते हैं। घेवर के घोल को बनाने में ज्यादा मेहनत ना लगे मैंने इस विधि से बनाया है।
#ghevar

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 घंटा
5-6 घेवर
  1. चाशनी के लिए
  2. 1 कपशक्कर
  3. 1/2 कपपानी
  4. 1/8 चम्मचइलायची पाउडर
  5. 6-7केसर के धागे
  6. रबड़ी के लिए
  7. 1 लीटरफुल क्रीम दूध
  8. 1 चम्मचशक्कर
  9. 1 चम्मचचिरौंजी दाना
  10. 1 चम्मचकाजू बारीक कटा हुआ
  11. 1 चम्मचबादाम कतरा हुआ
  12. घोल के लिए
  13. 1/2 कपघी
  14. 1 कटोरीबर्फ के टुकड़े
  15. 1/2 कपएकदम ठंडा दूध
  16. 3 कपएकदम ठंडा पानी
  17. 1 छोटा चम्मचनींबू का रस
  18. 2 कपमैदा
  19. आवश्यकतानुसारघेवर तलने के लिए घी

कुकिंग निर्देश

1 घंटा
  1. 1

    सबसे पहले हम चाशनी बनाएंगे। इसके लिए किसी पैन में शक्कर और पानी डालकर गर्म करें।इसे धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं। इसमें इलायची पाउडर और केसर के धागे डाल दें। हमें चाशनी को एक तार की बनाना है।

  2. 2

    रबड़ी बनाने के लिए एक भारी तले की कढ़ाई में दूध डालें। इसे धीमी आंच पर चलाते हुए तब तक पकाएं जब तक की दूध आधा न रह जाए।अब इसमें शक्कर, काजू, बादाम और चिरौंजी डाल दें और इसे तब तक पकाएं जब तक कि यह गाढा़ रबड़ी जैसा ना हो जाए।

  3. 3

    घेवर का घोल बनाने के लिए एक मिक्सर जार लें। उसमें घी और बर्फ के छोटे टुकड़े डालकर फेटें। घी एकदम सफेद क्रीम जैसा हो जाएगा। अब इसमें एकदम ठंडा दूध डालिए और मिक्सर को फिर से चलाइए।

  4. 4

    अब इस मिश्रण में थोड़ा-थोड़ा मैदा और पानी डालकर मिक्सर को अच्छे से फेंटे। इस प्रकार सारे मैदे और पानी को डालकर मिश्रण को अच्छे से मिक्सी में फेंटे और एक पतला घोल बना लें। इसमें नींबू का रस मिला दें। इसे किसी बर्तन में निकाल लें।

  5. 5

    जितने बड़ा आपको घेवर बनाना है उतना बड़ा एक भारी तले का पतीला लें। अब इसमें घी डालकर गर्म करें। घी,आधा पतीला ही होना चाहिए। घोल डालते समय घी एकदम गरम होना चाहिए।

  6. 6

    घी में दो चम्मच बैटर ऊपर से डालें। बैटर को सावधानी से डालें क्योंकि घी में डालते ही यह ऊपर आता है।

  7. 7

    थोड़ी देर रुकें और वापस से दो चम्मच बैटर डालें। इस प्रकार 4 से 5 बार हमें घी में बैटर डालना है ।एक चीज़ का ध्यान रखें घेवर के बीच में जगह बनाना जरूरी है, इसी जगह में से ही घोल को बार-बार डालना है।

  8. 8

    आज मध्यम करके घेवर को हल्का ब्राउन होने तक पका लें। किनारों को चाकू की सहायता से पतीले से अलग कर लें। तले हुए घेवर को किसी प्लेट में निकाल कर अतिरिक्त घी एक तरफ कर दें। इस प्रकार सारे घेवर तैयार कर लें। इन्हें ठंडा होने दें।

  9. 9

    हल्की गुनगुनी चाशनी में इन्हें डुबाएं और फटाफट निकाल कर किसी प्लेट में रखते जाएं। ऊपर से रबड़ी डालकर सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Harsimar Singh
Harsimar Singh @cook_23491881
पर

Similar Recipes