चटपटा आलू टोस्ट (chatpata aloo toast recipe in Hindi)

Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal

चटपटा आलू टोस्ट (chatpata aloo toast recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 mins
4-5 servings
  1. 4पीस बटर टोस्ट
  2. 250ग्राम उबले हुए आलू
  3. 1बड़ी चम्मच दाबेली मसाला
  4. 1/2छोटी चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  5. 2छोटी चम्मच इमली की चटनी
  6. 1प्याज बारीक कटा हुआ
  7. 1+ 1/2 छोटी चम्मच नमक

कुकिंग निर्देश

20-25 mins
  1. 1

    सबसे पहले आलू में दाबेली मसाला और नमक मिला कर, थोड़ी देर गैस पर रखकर मिक्स करें ।

  2. 2

    फिर आधा मसाला निकाल लें और आधे मसाले में 1 कप पानी और लाल मिर्च पाउडर डालकर गाढ़ा होने तक उबालें ।

  3. 3

    फिर टोस्ट के टुकड़े कर लें । अब एक बाउल में टोस्ट डालें । उसके ऊपर सूखे आलू का मसाला और ग्रेवी डालें ।

  4. 4

    अंत में उसके ऊपर इमली की चटनी और प्याज़ डाले और सर्व करें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Reena Jindal
Reena Jindal @Reena_Jindal
पर

Similar Recipes