कैरी और केर का अचार Keri aur Ker ka Achar (recipe in hindi)

Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
Jodhpur (Rajasthan)

#ST1
#rajasthan#jodhpur
मैं राजस्थान के जोधपुर शहर से हु,जो कि खाने और खिलाने के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ रेगिस्तान होने से झाड़ियों पे केर उगते हैं, जो काफी कड़वे होते हैं, पर एंटी शुगर होते है। हम लौंग इन केर का अचार बनाते हैं। केर को खट्टे करने में काफी मेहनत और करीब 10-12 दिन लग जाते है। पर इस का अचार और सब्जी काफी स्वादिष्ट बनते है। शुगर वालों के लिए तो ये काफी फायदेमंद है। मेने करीब 8 किलो अचार बनाया है। ये अचार काफी लंबे टाइम तक चलता है।

कैरी और केर का अचार Keri aur Ker ka Achar (recipe in hindi)

#ST1
#rajasthan#jodhpur
मैं राजस्थान के जोधपुर शहर से हु,जो कि खाने और खिलाने के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ रेगिस्तान होने से झाड़ियों पे केर उगते हैं, जो काफी कड़वे होते हैं, पर एंटी शुगर होते है। हम लौंग इन केर का अचार बनाते हैं। केर को खट्टे करने में काफी मेहनत और करीब 10-12 दिन लग जाते है। पर इस का अचार और सब्जी काफी स्वादिष्ट बनते है। शुगर वालों के लिए तो ये काफी फायदेमंद है। मेने करीब 8 किलो अचार बनाया है। ये अचार काफी लंबे टाइम तक चलता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1 दिन
4-5 लोगो के लिय
  1. 1/2 किलोकेर
  2. 1/2 किलोकैरी
  3. 100 ग्रामदाना मेथी
  4. 50 ग्रामसौंफ
  5. 20 ग्रामकलौंजी
  6. 3 टीस्पूनलालमिर्च
  7. 2 टीस्पूननमक
  8. 1/2 टीस्पूनहल्दी
  9. थोड़ी हींग
  10. 1/2 किलोऑयल

कुकिंग निर्देश

1 दिन
  1. 1

    केर के डंठल तोड़ लेंगे, अब इनको नमक के पानी मे 3 दिन के लिए रख देंगे। फिर पानी चेंज कर 3 दिन के लिये फिर से नमक के पानी मे रख देंगे पानी चेंज कर फिर से 2 दिन के लिए नमक के पानी मे रख देंगे। फिर 2 दिन के लिए प्लेन पानी मे रख देंगे। रेडी है केर खाने के लिए, इस प्रॉसेस से ये खट्टे हो जाते है।

  2. 2

    अब हम कैरी लेंगे,2 कैरी को छोटा काट लेंगे बाकी एक कैरी को कदूकस कर लेंगे।

  3. 3

    अब इस मे सभी मसाले डाल मिक्स कर ढक कर रख देंगे पूरी रात के लिए।

  4. 4

    सुबह इस मे केर डाल मिक्स कर लेंगे,4-5 घंटे बाद ऑयल गरम कर थोड़ी हींग डाल देंगे,और ये गरम हींग वाला ऑयल तैयार अचार में डाल देंगे।

  5. 5

    ठंडा होने पर साफ कांच की भरनी में भर देगे ये पूरे साल चलता है।

  6. 6

    रेडी है बहुत ही स्वादिष्ट केर कैरी का अचार,इस को आप रोटी या पराठा के साथ खा कर लुफ्त उठाये।

  7. 7

    इस अचार को हम कच्चे प्याज़ के साथ खाएं तो स्वादिस्ट तो लगता ही हैं, साथ मे हम को लू से भी बचाता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Vandana Mathur
Vandana Mathur @cook_with_vandana
पर
Jodhpur (Rajasthan)
Follow me on instagram at cook_with_vandana 👩‍🍳
और पढ़ें

Similar Recipes