स्पाइसी चिली पोटैटो(spicy cilli potato recipe in hindi)

Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156

#sp

स्पाइसी चिली पोटैटो(spicy cilli potato recipe in hindi)

1 कमेंट

#sp

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

45 मिनट
4 लोगो के लिए
  1. 1/2 किलोआलू
  2. 2शिमला मिर्च
  3. 2प्याज़
  4. 4 चमचचावल ओर पाउडर
  5. 1 चमचमिर्च पाउडर
  6. 2 चमचधनिया पाउडर
  7. नमक स्वादानुसार
  8. 1 कटोरीटमाटर सॉज़
  9. 2 चमचसोया सॉज़
  10. मैग्गी मसाले 1 पॉवच
  11. 1/2 चमचकाली मिर्च पाउडर
  12. 200 ग्रामरेइफ़ाइंड

कुकिंग निर्देश

45 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले आलू को छिल कर पतले कर कर लेंगे,अच्छे से धोने के बाद 1 बर्तन मे डाल देंगे फिर नमक,ओर चावल के पाउडर डाल कर मिक्स कर देंगे ओर थोड़ी देर के लिए रख देंगे।

  2. 2

    अब इधर गैस पर कड़ाई को गरम होने देंगे फिर रिफाइंड डाल कर गर्म कर लेंगे।फिर उस मिक्स कट किये हुए आलू को फ्राई कर लेंगे,

  3. 3

    अब बच गये तेल मे प्याज़ ओर शिमला मिर्च डाल भून लेंगे फिर डिप फ्राई किये आलू डाल कर भून लेंगे उस मिर्च,धनिया पाउडर डाल कर भुनलेंगे। अब टमाटर सॉज़ डाल देंगे ओर थोड़ा पानी,फिर मिक्स कर भुने गे। अब मैग्गी मसाले। नमक ओर काली मिर्च पाउडर डाल कर मिला लेंगे अब सोया सॉज़ डाल कर अच्छे से पका लेंगे ओर फी गैस बंद कर देंगे ।

  4. 4

    अब प्लेट मे निकाल कर सर्व करे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Anuja Mishra
Anuja Mishra @_anuja156
पर

Similar Recipes