चिली पोटैटो (Chilli Potato recipe In Hindi)

Nidhi Agarwal Ndihi
Nidhi Agarwal Ndihi @cook_23948821
लखनऊ

#sawan चिली पुटाटो शैलो फ्राई ना कि टिपफीराई में टिपफीराई काम पसंद करती हूँ

चिली पोटैटो (Chilli Potato recipe In Hindi)

#sawan चिली पुटाटो शैलो फ्राई ना कि टिपफीराई में टिपफीराई काम पसंद करती हूँ

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

आधा घंटा
चार लोगों के लिए
  1. 4आलू उबाल कर
  2. आवश्यकता अनुसारहरा धनिया बारीक कटा
  3. 1 टुकड़ाअदरक बारीक कटा
  4. 2हरी मिर्च बारीक कटा
  5. 6कली लेहेसुन बारीक कटा
  6. 1शिमला मिर्च मोटा कटा हुआ
  7. 1प्याज मोटा कटा हुआ
  8. स्वादानुसारनमक
  9. 2 चम्मचकोनफोलोर
  10. स्वादानुसारलाल मिर्च
  11. 1 चम्मचटमाटर सॉस
  12. 1 चम्मचचिली सॉस
  13. 1 चम्मचसोया सॉस
  14. 1/2 चम्मचकाली मिर्च संवाद अनुसार

कुकिंग निर्देश

आधा घंटा
  1. 1

    एक बाउल में आलू मैस करें नमक संवाद अनुसार लाल मिर्च संवाद अनुसार हरा धनिया बारीक कटा डाले और एक चम्मच कोनफोलोर डाल कर मिक्स करें

  2. 2

    एक अपपे इसटेट रखें गैस पर रखें धीमी आच मैं उस में तेल लगाये और आलू को गोला बनाकर सेके सुनहैरा होने तक

  3. 3

    गैस पर कड़ाई गर्म करें उसमे एक चम्मच तेल डाले हरी मिर्च अदरक डाले और लेहेसुन बारीक कटा डाले और भुने और नमक संवाद अनुसार काली मिर्च संवाद अनुसार सालों सॉस डाले आलू डाले कोनफोलोर पानी में घोल कर डाले

  4. 4

    और पकाये सफेद तील डाले और सर्प करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Nidhi Agarwal Ndihi
Nidhi Agarwal Ndihi @cook_23948821
पर
लखनऊ
हाऊस बाइफ
और पढ़ें

Similar Recipes