वेज सोयाबीन पुलाव (veg soybean pulao recipe in Hindi)

Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
Ahmedabad
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20-25 मिनट
  1. 1 गिलास बासमती चावल
  2. 1 कटोरीसोयाबीन भिगोई हुई
  3. 1/2 कटोरीमटर
  4. 1फूलगोभी
  5. 2प्याज
  6. 2टमाटर
  7. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  8. 1/4 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1 चम्मचसूखा धनिया पाउडर
  10. स्वाद अनुसारनमक
  11. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  12. 1/2 चम्मचपुलाव मसाला
  13. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

20-25 मिनट
  1. 1

    1 कूकर में तेल डालकर जीरा डालें इसमें प्याज़ डालकर भूनें अब टमाटर अदरक नमक और सूखे मसाले डाल दें।

  2. 2

    मसाला भुन जाने पर इसमें मटर, आलू, गोभी और सोयाबीन डालकर 2 से 3 मिनट तक अच्छे से भूनें।

  3. 3
  4. 4

    अब चावलों को धो कर कुकर में डाल दें 2 गिलास पानी डालें
    कुकर का ढक्कन लगाकर 2 सिटी लगवा लें।

  5. 5

    गरमा गरम वेजिटेबल सोयाबीन पुलाव तैयार है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Diya Sawai
Diya Sawai @ChefDiya_28
पर
Ahmedabad
cooking is my passion
और पढ़ें

Similar Recipes