मसाला मशरुम मटर(masala mashroom matar recipe in hindi)

Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika

#2022
#W2
आजकल सर्दियों में मशरुम काफी लोकप्रिय होते हैं! मशरुम शाकाहारी है, मशरुम बहुत ही पौष्टिक होते हैं और इससे हम बहुत सारी रेसिपी बना सकते हैं! तो आज मैं आपको मसाला मशरुम मटर बनाना बता रही हूँ, आप भी इसें जरूर बनाएगा!

मसाला मशरुम मटर(masala mashroom matar recipe in hindi)

#2022
#W2
आजकल सर्दियों में मशरुम काफी लोकप्रिय होते हैं! मशरुम शाकाहारी है, मशरुम बहुत ही पौष्टिक होते हैं और इससे हम बहुत सारी रेसिपी बना सकते हैं! तो आज मैं आपको मसाला मशरुम मटर बनाना बता रही हूँ, आप भी इसें जरूर बनाएगा!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनट
३-४ लोग
  1. 250 ग्राममशरुम
  2. 150 ग्राममटर उबले हुए
  3. 2 बड़ेप्याज़ चौकोर कटे हुए
  4. 4-5लंबे कटे हुए टमाटर
  5. 1 टेबल स्पूनलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 टी स्पूनजीरा
  7. 1 टेबल स्पूनधनिया पाउडर
  8. 1 टी स्पूनहल्दी पाउडर
  9. 1 टेबल स्पूनगरम मसाला
  10. स्वादानुसारनमक
  11. आवश्यकता अनुसारकसूरी मेथी ऊपर से सजावट के लिए
  12. 7-8 चम्मचतेल
  13. आवश्यकता अनुसारमलाई ऐच्छिक (सजावट के लिए)

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनट
  1. 1

    एक नाॅनस्टिक कढ़ाई लें उसमें तेल को गरम करें जब तेल गर्म हो जाएं तो उसमें जीरा ड़ालें जैसे ही जीरा चटकने लगें तो चौकोर कटे हुए प्याज़ ड़ालें और हल्का भूरा होने तक भूनें, और फिर उसमें टमाटर और अदरक लहसुन का पेस्ट ड़ालें और २-३ मिनट तक पकाएं!

  2. 2

    अब इसमें सभी सूखे मसालें कसूरी मेथी को छोड़कर ड़ाल दें और १-२ मिनट तक पकाएं और गैस बंद कर दें! इसें ठड़ा होने दें! एक पतीले में थोड़ा सा गर्म पानी करें और मशरुम के चार टुकड़े करके पानी में २-३ मिनट के लिए रखें और फिर बाहर निकाल दें! प्याज़ टमाटर वाला मसाला ठंडा होने पर मिक्सी जार में ड़ालें और बारीक पीस लें!

  3. 3

    एक नाॅनस्टिक कढ़ाई लें उसमें ३-४ चम्मच तेल ड़ालें और फिर उसमें ये मसाला ड़ालें और ५ मिनट तक पकाएं फिर इसमें मशरुम और उबले हुए मटर ड़ाल कर २-३ मिनट तक पकाएं और उसके बाद ऊपर से कसूरी मेथी ड़ालें, गैस बंद कर दें! मसाला मशरुम मटर तैयार है इसें आप मलाई से सजाना चाहे तो ऊपर से ड़ाल सकते हैं! इसें आप पराठा, नान, रोटी किसी के साथ भी परोसें!

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Deepa Paliwal
Deepa Paliwal @DeepaKaZaika
पर

Similar Recipes