चने की सब्जी (chane ki sabzi recipe in Hindi)

Annanya Sharma
Annanya Sharma @cook_32538145

चने की सब्जी (chane ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कटोरीचना दाल
  2. 2टमाटर
  3. 2प्याज़ बारीक कटा प्याज़
  4. स्वाद अनुसारनमक
  5. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1 चुटकीहल्दी
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. आवश्यकतानुसार घर का गरम मसाला

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    चना दाल को 1 घंटे के लिए भिगो कर रखें
    कुकर में तेल डालकर प्याज़ को पतला पतला काटकर गोल्डन ब्राउन होने तक बुने एक गिलास पानी डाल कर दो टमाटर काटकर डालें और नमक डाल दे दो सीटी लगाकर गैस बंद कर दें

  2. 2

    कुकर को खोल कर अच्छे से प्याज़ को मैश करके चना दाल डाले अब उसमें लाल मिर्च पाउडर धनिया पाउडर हल्दी डालकर अच्छे से भुने तेल छूटने लगे उसके बाद एक गिलास पानी डालकर 4 सीटी लगाकर दाल को गलने तक पकाएं

  3. 3

    कुकर को खोल कर ऊपर से घर का गरम मसाला और हरा धनिया डालें
    घर का गरम मसाला बनाने के लिए जीरा काली मिर्च छोटी इलायची बड़ी इलायची दालचीनीलौंग तेजपत्ता सभी चीजों को तवे पर थोड़ा सा गर्म करके मिक्सर जार में मसाला पीस ले मसालों को गर्म करने से उसका टेस्ट दुगना हो जाता है और बड़ी सी खुशबू आने लगती है

  4. 4

    अब इन्हें गरमागरम परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Annanya Sharma
Annanya Sharma @cook_32538145
पर

Similar Recipes