वेजिटेबल ओट्स मसाला खिचड़ी (Vegetable oats masala khichdi recipe in hindi)

Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881

#BKR
#weekend2
#vegoats

जब हैल्थी खाने की बात आती है तब ओट्स (Oats) का नाम सबसे पहले आता है। बाज़ार में आसानी से पाए जाने वाले ओट्स यानी जई में पोषण तत्व उच्च गुणवत्ता में होते है।
अगर दिन की शुरुआत हेल्दी नाश्ते से हो, तो दिनभर शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। इस मामले में ओट्स से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता.
सो मैंने सब्जियों से भरपूर यह ओट्स की मसालेदार खिचड़ी बनाई है.
वेजिटेबल ओट्स की यह स्पाइस खिचड़ी खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट और झट पट बनने वाली डिश है.साथ ही यह बहुत हैल्थी डिश भी है.
यह डिश मॉर्निंग ब्रेकफास्ट , लंच, शाम के नास्ते या फिर डिनर मे भी बनाकर सर्व किया जा सकता है.

ओट्स का सेवन शरीर के लिए बहुत ही उत्तम और लाभकारी है.
ओट्स खाने के फायदे...
यह एक उच्च फाइबर सामग्री है जिससे बेहतर पाचन में सहायता मिलती है।
ओट्स हृदय रोगों से हृदय की रक्षा करता है यह HDL (अच्छे) कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और LDL (खराब) को कम करता है।
ओट्स की हैल्थी प्रॉपर्टीज की वजह से शरीर में शुगर के अब्सॉर्प्शन को कम करने में मदद करता है।
ओट्स बच्चो के लिए चावल के किसी भी अनाज का अच्छा विकल्प है जो पेट ख़राब होने या दस्त होने पर दिया जा सकता है।
ओट्स में फैट्स और कैलोरी की मात्रा कम होती है जिससे यह वजन घटने में लाभदायक होता है।

वेजिटेबल ओट्स मसाला खिचड़ी (Vegetable oats masala khichdi recipe in hindi)

#BKR
#weekend2
#vegoats

जब हैल्थी खाने की बात आती है तब ओट्स (Oats) का नाम सबसे पहले आता है। बाज़ार में आसानी से पाए जाने वाले ओट्स यानी जई में पोषण तत्व उच्च गुणवत्ता में होते है।
अगर दिन की शुरुआत हेल्दी नाश्ते से हो, तो दिनभर शरीर में ऊर्जा बनी रहती है। इस मामले में ओट्स से बेहतर और कुछ नहीं हो सकता.
सो मैंने सब्जियों से भरपूर यह ओट्स की मसालेदार खिचड़ी बनाई है.
वेजिटेबल ओट्स की यह स्पाइस खिचड़ी खाने मे बहुत ही स्वादिष्ट और झट पट बनने वाली डिश है.साथ ही यह बहुत हैल्थी डिश भी है.
यह डिश मॉर्निंग ब्रेकफास्ट , लंच, शाम के नास्ते या फिर डिनर मे भी बनाकर सर्व किया जा सकता है.

ओट्स का सेवन शरीर के लिए बहुत ही उत्तम और लाभकारी है.
ओट्स खाने के फायदे...
यह एक उच्च फाइबर सामग्री है जिससे बेहतर पाचन में सहायता मिलती है।
ओट्स हृदय रोगों से हृदय की रक्षा करता है यह HDL (अच्छे) कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाता है और LDL (खराब) को कम करता है।
ओट्स की हैल्थी प्रॉपर्टीज की वजह से शरीर में शुगर के अब्सॉर्प्शन को कम करने में मदद करता है।
ओट्स बच्चो के लिए चावल के किसी भी अनाज का अच्छा विकल्प है जो पेट ख़राब होने या दस्त होने पर दिया जा सकता है।
ओट्स में फैट्स और कैलोरी की मात्रा कम होती है जिससे यह वजन घटने में लाभदायक होता है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

3 लोग
20 मिनट
  1. 1 कपओट्स
  2. 1प्याज़ बारीक कटी हुई
  3. 1टमाटर बारीक़ कटा हुआ
  4. 1/2 कपछीले हुए हरे मटर के दाने
  5. 1/2 टेबल स्पूनअदरक लहसुन का पेस्ट
  6. 2हरी मिर्च बारीक़ कटी हुई
  7. 5-6कड़ीपत्ता
  8. 1/2 टेबल स्पूनजीरा
  9. 1/4 टेबल स्पूनलाल मिर्ची पाउडर
  10. चुटकीभर हींग
  11. स्वादानुसारनमक
  12. आवश्यकता अनुसारबारीक़ कटी हुई धनिया सजाने के लिए

कुकिंग निर्देश

3 लोग
  1. 1

    सबसे पहले सारी सामग्री एकत्रित कर लें. एक बाउल मे ओट्स निकालें.

  2. 2

    सारी सब्जियाँ बारीक़ कट कर लें.
    मटर के दाने छिल लें.

  3. 3

    एक पैन मे तेल गरम कर जीरा राई तड़काये. फिर बारीक़ कटी हुई सब्जियाँ डालकर नरम होने तक पकाये.

  4. 4

    अब सारे मसाले डालें. व एक मिनट भूनें.

  5. 5

    फिर ओट्स डालकर एक मिनए भूनें.

  6. 6

    फिर आवश्यकता के अनुसार पानी व स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें.और मध्यम आंच पर पकने दें.

  7. 7

    हल्का थिक होने पर गैस बंद करें.कुछ मिनट मे ओट्स पक जाते है.

  8. 8

    बारीक़ कटी हुई धनिया डालकर मिक्स करें.
    आपके गरमा गरम ओट्स वेज खिचड़ी बनकर तैयार है.

  9. 9
  10. 10

    सर्विग डिश मे डालकर बारीक़ कटी हुई प्याज़ स्प्रिंकल कर नींबू निचोड़े.. और खाने का आनंद लें.

  11. 11
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Shashi Chaurasiya
Shashi Chaurasiya @Shashi_27632881
पर
I luv to cook. i luv my kitchen. cooking is my passion n my hobby.
और पढ़ें

Similar Recipes