सूजी का उत्तपम (suji ka uthappam recipe in Hindi)

Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561

*#2022# W3 सबसे आसान और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी

सूजी का उत्तपम (suji ka uthappam recipe in Hindi)

*#2022# W3 सबसे आसान और खाने में बहुत ही स्वादिष्ट रेसिपी

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

1/2 घंटा
4 सर्विंग
  1. 250 ग्रामसूजी
  2. 2प्याज़ थोड़े बारीक कटे हुए
  3. 1हरी मिर्च कटी हुई
  4. 1 कटोरीदही
  5. 1ईनो पाउच
  6. 1/2 चम्मचराई
  7. 1/2 चम्मचसे कम लाल मिर्च पाउडर
  8. आवश्यकतानुसारहरा धनिया कटा हुआ
  9. स्वादानुसारनमक
  10. 1बड़ा टमाटर बारीक कटा हुआ
  11. 1 चम्मचतेल

कुकिंग निर्देश

1/2 घंटा
  1. 1

    सूजी को पहले थोड़ी देर दही में मिलाकर और उसमे नमक मिलाकर रख देंगे

  2. 2

    जब सूजी थोड़ी गाढ़ी हो जाएगी तब उसमे लाल मिर्च पाउडर, प्याज़, हरी मिर्च, टमाटर, हरा धनिया मिला देंगे

  3. 3

    ध्यान रहे कि घोल ज्यादा गाढ़ा नही हों। अगर गाढ़ा हो तो उसमे पानी मिलाकर थोड़ा पतला कर लें

  4. 4

    सारे मिश्रण मिलाने के बाद उस घोल में एक ईनो पैकेट डालेंगे

  5. 5

    ईनो को डालने के बाद अच्छे से घोल को मिलाएंगे।

  6. 6

    ईनो डालने से घोल थोड़ा फुल जायेगा

  7. 7

    अब एक कड़ाई में तेल गर्म करेगें और उसमे राई डालेंगे

  8. 8

    उसके बाद कड़ाई मे घोल डाल देंगे । घोल डालने के बाद कड़ाई को ऊपर से ढाक देंगे

  9. 9

    अब 5 मिनट बाद प्लेट को हटा कर देखेंगे कि वह एक तरफ से सिका या नही। वह मिश्रण थोड़ा फूलने लगेगा

  10. 10

    एक तरफ से सिकने के बाद उसे हम दूसरी तरफ से अच्छे से सकेंगे

  11. 11

    जब वह अच्छे से सीक जायेगा तब हम उसे गैस से उतार लेंगे

  12. 12

    थोड़ा ठंडा होने के बाद उसके पिस करेंगे

  13. 13

    हमारा उत्तपम तैयार है । उसे आप चिली सॉस या हरे धनिए की चटनी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Gunjan Saxena
Gunjan Saxena @cook_32019561
पर

कमैंट्स

Similar Recipes