डबल मसाला मेथी पराठा (Double Masala Methi Paratha recipe in Hindi)

 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96

#2022
#w4
इसमें आटा लगाते समय भी कुछ मसाले डाले गए है और बेलने के बाद में भी. बेलने के बाद मसाले डालने से यह पराठा और ज्यादा स्वादिष्ट बना है. इन पराठो में चार लेयर भी है. ठंडी के मौसम में मेथी पराठा अक्सर बनाया जाता है.

डबल मसाला मेथी पराठा (Double Masala Methi Paratha recipe in Hindi)

#2022
#w4
इसमें आटा लगाते समय भी कुछ मसाले डाले गए है और बेलने के बाद में भी. बेलने के बाद मसाले डालने से यह पराठा और ज्यादा स्वादिष्ट बना है. इन पराठो में चार लेयर भी है. ठंडी के मौसम में मेथी पराठा अक्सर बनाया जाता है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

11-12 पराठा
  1. आटे का डोह बनाने के लिए
  2. 1गुच्छा (बन्च) मेथी पत्ते
  3. 4 कपआटा
  4. 1/2 कपबेसन
  5. 2 चम्मचदही
  6. 1 चम्मचनमक
  7. 1 चम्मच सफेद तिल (ऐच्छिक)
  8. 1/4 चम्मचधनिया पाउडर
  9. 1 छोटी चम्मचया स्वादानुसार मिर्च पाउडर
  10. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  11. स्वादानुसारनमक
  12. पराठों के अन्दर डालने वाले मसाले
  13. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  14. 1 छोटी चम्मच जीरा पाउडर (बिना भूना)
  15. 2 वड़े चम्मच चाट मसाला
  16. 1 चम्मच अमचूर पाउडर
  17. 2चुटकीहींग
  18. स्वादानुसारमिर्च पाउडर (ऐच्छिक)
  19. स्वादानुसारनमक
  20. आवश्यकतानुसार तेल

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले मेथी को साफ करें उसकी ऊपर की पतली डंडी रखे और मोटी डंडी हटा दे. फिर उसे धो कर काट ले. एक परात मे आटा और बेसन लेकर मिक्स कर ले. उसमें दही, मेथी के पत्ते, तिल, नमक, हल्दी पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और गरम मसाला डालकर मिक्स करें.

  2. 2

    फिर आवश्यकतानुसार पानी डालकर नरम डोह बना ले. करीब 1&1/4 कप पानी डालना पड़ेगा. उसे ढक कर कम से कम 20 मिनट के लिए रेस्ट करने रख दे. जिस समय बनाना हो उस समय एक कटोरी में पराठों के अन्दर डालने वाले मसालों को एक कटोरी में निकाले और मिक्स कर ले. मिर्च पाउडर इसमें मिक्स करें या न करें यह फैमिली के पसंद पर निर्भर है. ध्यान रखें कि. आटे मे भी मिर्च पाउडर डला हुँआ है.

  3. 3

    तवा को धीमी आंच पर गर्म होने रखें. आटा को एक बार मिक्स करें. उससे पराठा जितना लोई ले कर उसे सूखा आटा लगा कर बेल ले. ज्यादा पतला न करें. फिर उसमें तेल लगाएँ उसके ऊपर मसाला डालकर ब्रश या अँगुली से फैला दे. उसे आधा मोड़ कर फिर से तेल लगाएँ. एक बार फिर से मोड़कर सूखा आटा लगा कर तिकोन शेप में बेल ले.

  4. 4

    गर्म तवा पर उसे सेंकने के रखे. जब एक तरफ लाल चित्ती आ जाएँ तो उसे पलट दे. जब दुसरे तरफ भी लाल चित्ती आ जाएँ तो ऊपर की तरफ तेल डालकर स्पैचुला से दबाते हुँए तेज आँच मे सेंक लें. फिर एक बार पलट कर साइड से थोड़ा सा तेल डाल कर सेंक लें. फिर तवा से निकाल ले.

  5. 5

    जब तक पहला पराठा बन रहा है तब तक दुसरा बेल कर तेल मसाला फैला कर तिकोन शेप में बेल कर तैयार कर ले. पहला पराठा बनने के बाद उसे सेंकने के लिए डाल दें. दुसरे पराठा और बाकी के पराठे मे आप केवल एक तरफ ही तेल डाल सकती है लेकिन तेल डालने के बाद दोनों तरफ से पकाना है. पसंद हो तो दोनों तरफ से तेल डाल ले. जो ज्यादा तीखा पसंद करते है उनके लिए मसाले डालने के बाद अलग से मिर्च पाउडर डालकर मसाले को फैलाएँ.

  6. 6

    गर्म गर्म पराठे बनाते जाएँ र्सव करते जाएँ. इसे किसी चटनी, दही,अचार या फिर अपनी किसी पसंद की चिज के साथ र्सव करें.

  7. 7

    #नोट -- इसमें अपने पसंद के अनुसार मसालों की मात्रा और प्रकार डाले. तब यह आपको और ज्यादा स्वादिष्ट लगेगा. पराठे बनाते समय आँच आवश्यकतानुसार कम या तेज करें.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
 Mrinalini Sinha
Mrinalini Sinha @MrinaliniSinha96
पर

Similar Recipes