बिरयानी (Biryani recipe in Hindi)

shashi
shashi @08sahu
शेयर कीजिए

सामग्री

30_40मिनट
2_3 लोग
  1. 1 ग्लासचावल
  2. 1 कटोरीमटर
  3. 2प्याज़
  4. 3_4हरी मिर्ची
  5. 2जायफल
  6. स्वादानुसारनमक
  7. 4-5 बड़े चम्मच तेल
  8. 3-4 तेज पत्ता
  9. 1 कटोरीहरा धनिया
  10. 2बड़ी एलची
  11. आवश्यकतानुसारजय पत्री छोटा टुकड़ा

कुकिंग निर्देश

30_40मिनट
  1. 1

    चावल को धोकर थोड़ा देर रख देंगे फिर पानी चढ़ाएंगे उसमे तेज पत्ता और नमक डालकर चढ़ा दे जब पानी उबाल जाए तो चावल डाले और जब चावल पक जाए तो तो सारे पानी निकाल दे और चावल को रख दे

  2. 2

    अब प्याज़ मिर्ची धनिया सबको काट ले और जायफल एलची जय पत्री सबको अच्छे से कूट ले

  3. 3

    अब मिर्ची प्याज़ को भुने फिर उसमे मटर एड करे और थोड़ा नमक डाले क्युकी पानी मैं भी नमक डाले थे इसलिए

  4. 4

    अब जो जायफल खुटे थे उसे भी डाले फिर जब सब मिल जाए तो गैस बंद करदे अब चावल जो बनाए थे उसे डाले फिर ये मसाले डाले फैलाए फिर से चावल डाले फिर मसाले इसे अच्छे तरह से सारे चीज़ मिल जाएंगे ऐसे 2जेड 3बार करे और सर्वे करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
shashi
shashi @08sahu
पर

Similar Recipes