लेमन राइस (Lemon Rice recipe in Hindi)

Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
हरिद्वार

#Np2
आज मैंने लेमन राइस बनाये पहली बार. ये मेरे 6साल के बेटे को बहुत पसन्द आये. ये झटपट से भी बन जाते है और टेस्टी भी लगते है.

लेमन राइस (Lemon Rice recipe in Hindi)

#Np2
आज मैंने लेमन राइस बनाये पहली बार. ये मेरे 6साल के बेटे को बहुत पसन्द आये. ये झटपट से भी बन जाते है और टेस्टी भी लगते है.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

15 मिनट
2-3सर्विंग्स
  1. 250 ग्रामउबले पके हुए चावल
  2. 1नींबू का रस
  3. 7-8करी पत्ते
  4. 1/4 कटोरीमूंगफली के दाने
  5. 8-10काजू
  6. 1 टी स्पूनसरसो के दाने
  7. 1/2 टी स्पूनअरहर दाल
  8. 1/2 टी स्पूनधुली उड़द दाल
  9. 1/2 टी स्पूनचना दाल
  10. 2साबुत लाल मिर्च
  11. 1/2 टी स्पूनकाली मिर्च पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 2 टेबल स्पूनऑयल
  14. 1/2 टी स्पूनहल्दी

कुकिंग निर्देश

15 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले कड़ाही मे ऑयल डालेंगे. तेल गरम होने के बाद हम करी पत्ते, सरसो के दाने, साबुत लाल मिर्च डालेंगे और कम आंच पर हम फ्राई करेंगे.

  2. 2

    फिर हम दाले, मूंगफली, काजू डालकर सौतें करेंगे. अब ऊपर से चावल डाल देंगे.साथ ही नमक, नींबू, कालीमिर्च पाउडर, हल्दी डालकर सब चीजो को अच्छी तरह मिलाएंगे.

  3. 3

    गरमागरम लेमन राइस तैयार है सर्व करने के लिए.

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Renu Panchal
Renu Panchal @renu231984
पर
हरिद्वार
मुझे खाना बनाने की प्रेरणा और रुझान मेरी माँ से मिला है
और पढ़ें

Similar Recipes