गाजर मटर की सब्जी (gajar matar ki sabzi recipe in Hindi)

Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29

#2022 #W5
हमारे घर में गाजर मटर की सब्जी बहुत ही चाव के साथ खाई जाती है मटर तो हमारे घर में सर्दियों में हर सब्जी में पडने का एक पार्ट है यह बहुत ही स्वादिष्ट व पौष्टिक व खट्टी मीठी होती हैयह सब्जी खाने में या गरम गरम ऐसे भी स्नैक्सके रूप में खा सकते हैं पर उसके लिए अच्छे से भून अवश्य ले।

गाजर मटर की सब्जी (gajar matar ki sabzi recipe in Hindi)

#2022 #W5
हमारे घर में गाजर मटर की सब्जी बहुत ही चाव के साथ खाई जाती है मटर तो हमारे घर में सर्दियों में हर सब्जी में पडने का एक पार्ट है यह बहुत ही स्वादिष्ट व पौष्टिक व खट्टी मीठी होती हैयह सब्जी खाने में या गरम गरम ऐसे भी स्नैक्सके रूप में खा सकते हैं पर उसके लिए अच्छे से भून अवश्य ले।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामगाजर
  2. 250 ग्राममटर
  3. 4-5कली लहसुन
  4. 1हरी मिर्च
  5. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  6. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचअमचूर
  8. स्वाद अनुसारनमक
  9. 1/2 चम्मचचीनी
  10. आवश्यकतानुसार तेल
  11. 1 इंचअदरक
  12. आवश्यकतानुसार धनिया की पत्ती गार्निश के लिए

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    गाजर को धोकर छील ले फिर उस को बीच से आधा करके छोटे-छोटे पीस में काट लें मटर को छीलले फिर पैन में तेल गर्म करके जीरा लहसुन हरी मिर्च तड़काय

  2. 2

    इसमें लाल मिर्च पाउडर डालें उसके बाद अदरक घिसी हुई डालें फिर मटर गाजर को छौंक दें ऊपर से नमक धनिया डालकर चलाएं

  3. 3

    सब्जी को अच्छे से मिक्स कर ले फिर ङङ१ढककर 5 मिनट के लिए पकने दें 5 मिनट बाद चेक करें अगर मटर गल गई है तोचीनी डालें और फिर अमचूर डालें और इसे 5 मिनट के लिए फिर ढककर पकने दें

  4. 4

    अब गाजर मटर दोनों गल गई होगी और अच्छे से मसाला मिक्स हो गया होगा फिर इसे अच्छे से भून ले इसमें जो नमी है उसको एकदम सूखा दें अब धनिया के पत्ते डालकर चपाती व पराठे के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Soni Mehrotra
Soni Mehrotra @sonimehrotra29
पर

कमैंट्स (2)

Similar Recipes