बथुआ भुजिया (bathua bhujiya recipe in Hindi)

Sudha Wani
Sudha Wani @sudha18
शेयर कीजिए

सामग्री

१५-२० मिनट
२-३ लोग
  1. 1/2 किलोबथुआ धोकर कटा हुआ
  2. 4-5लहसुन छीलकर कटा हुआ
  3. 2-3हरी मिर्च बारीक कटी हुई
  4. 1 बड़ा चम्मचसरसों तेल
  5. 1 छोटा चम्मचराई
  6. 1 छोटा चम्मचकाली मिर्च कुटी हुई
  7. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

१५-२० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले बथुआ को साफ कर लें और धोकर पानी निकलने के लिए बांस की टोकरी में ५ मिनट के लिए रख दें।अब बारीक काट लें।

  2. 2

    अब कड़ाही में तेल गर्म करें राई का तड़का डालें, कटी हुई लहसुन, हरी मिर्च डालकर हल्का भुनें पुनः बथुआ डालकर थोड़ी देर पकाएं (बथुआ एक्सट्रा पानी छोड़ देता है) इसलिए थोड़ा पानी सुखने तक पकाएं।

  3. 3

    अब इसमें स्वादानुसार नमक और कुटी हुई कालीमिर्च डालें।(हल्दी ना डालें वरना ग्रीन कलर कम हो जाएगा)पुरे पानी सुखने तक पकाएं।

  4. 4

    गर्म-गर्म बथुआ की भुजिया तैयार है। रोटी या परांठे के साथ परोसें काफी टेस्टी लगेगी।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Sudha Wani
Sudha Wani @sudha18
पर

Similar Recipes