ब्राउनी

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#2022 #W6
आज की मेरी रेसिपी ब्राउनी है। क्रिसमस के समय बच्चों के लिए मैं जरूर बना लेती हूं

ब्राउनी

#2022 #W6
आज की मेरी रेसिपी ब्राउनी है। क्रिसमस के समय बच्चों के लिए मैं जरूर बना लेती हूं

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

१ घंटा
५ लोग
  1. 2 कपमैदा
  2. 100 ग्राममक्खन
  3. 1 कपदूध
  4. 1 कपपिसी हुई चीनी
  5. 1 कपमक्खन
  6. 1/2 कपचॉकलेट के पीस
  7. 2 बड़े चम्मचकोको पाउडर
  8. 1 चम्मचबेकिंग पाउडर
  9. 1/2 चम्मचसोडा
  10. 1 चुटकीनमक

कुकिंग निर्देश

१ घंटा
  1. 1

    सबसे पहले मैदा बेकिंग पाउडर सोडा और नमक को मिला लें और इसे कम से कम 3 बार चलनी से छानकर रख दें
    अब आप एक बाउल में चॉकलेट के टुकड़े रखें और एक बड़े बाउल में गर्म पानी करें और जब उस में उबाल आए तब उसके ऊपर यह चॉकलेट बाउल रख दें और उसे लिक्विड फॉर्म में आने तक पकाएं या फिर आप माइक्रोवेव में 1 मिनट में इसको तैयार कर ले

  2. 2

    अब एक बाउल में चीनी और मक्खन को मिक्स करें और उसे कम से कम 5 से 7 मिनट तक लगातार चलाते रहें फिर इसमें तैयार मैदा डालकर दही डाल दें और उसे चलाते रहें फिर इसमें दूध भी डाल कर केक
    का घोल तैयार कर लें। अब इसमें चॉकलेट का लिक्विड डाल दें

  3. 3

    अब आप एक कढ़ाई में नीचे नमक रखकर एक रिंग रख दें और उसे 10 मिनट पहले गर्म कर लें
    अब आप केक बनाने का मोल्ड तैयार कर ले
    फिर आप तैयार किया हुआ घोल इसमें डाल कर कढ़ाई में रख दें और गैस एकदम धीमा करके इसे ढक कर 45 मिनट तक पकने दें फिर एक बार खोलकर चेक कर ले और अगर ना हुई हो तो 5 से 7 मिनट तक और रखें फिर गैस बंद कर दें और इसे निकाल कर ठंडा होने दें फिर इसे डिमोल्ड करके इस के टुकड़े अपनी इच्छा अनुसार काट लें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

कमैंट्स

Similar Recipes