मूली पत्ते की ड्राई सब्जी (Mooli patte ki dry sabji)

Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
नई दिल्ली

#winter2 मूली की पत्ते की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगता है ।यह ठंडा के मौसम में ज्यादा खाया जाता है ।

मूली पत्ते की ड्राई सब्जी (Mooli patte ki dry sabji)

#winter2 मूली की पत्ते की सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट लगता है ।यह ठंडा के मौसम में ज्यादा खाया जाता है ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
2 लोगों के लिए
  1. 1 कटोरीमूली के पत्ते
  2. 1छोटी मूली
  3. 1आलू
  4. 1हरी मिर्च
  5. 6-7हरी मटर के दाने
  6. 1/2 छोटी चम्मचहल्दी
  7. 1टमाटर
  8. नमक स्वादानुसार
  9. 2 चम्मचबेसन(भूना हुआ)
  10. 1प्याज (लंबाई में कटी हुई)
  11. 1 चम्मचकटी लहसुन अदरक
  12. 1 छोटी चम्मचमेथी दाना
  13. 1चुटकीहींग

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सारी सब्जियों को काट लें गें बेसन को सुगंध आने तक भुनेगे ।एक पैन में तेल डाले गर्म होने पर उसमे लहसुन अदरक हींग और मेथी दाना डालें ।

  2. 2

    उसके बाद प्याज़ डालकर थोड़ा भून लें भूननें के बाद उसमे सारी सब्जियों को डालकर 10 मिनट भून लेंगें|

  3. 3

    भूननें के बाद उसमे भूना बेसन डालकर 2 मिनट और भूनेंगें।

  4. 4

    भूननें के बाद उसमे मूली पत्ते डालकर मुलायम होने तक पकाए और गरमा गर्म पकाए ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Puja Singh
Puja Singh @cook_26283995
पर
नई दिल्ली

Similar Recipes