शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 1/2 कपसफेद उड़द दाल
  2. 1/4 कपमूंग धुली
  3. 1/4 कपलाल मसूर
  4. 1 बड़ा चम्मचचना दाल
  5. 1प्याज लम्बी कटी
  6. 5-6लहसुन कलियां बारीक कटी
  7. 1-2साबुत लाल मिर्च
  8. 1-2हरी मिर्च
  9. 1 इंचटुकड़ा अदरक कटा
  10. 2-3 बड़े चम्मचधनिया पत्ती बारीक कटी
  11. 1 छोटी चम्मचहल्दी पाउडर
  12. 1/4 चम्मचअमचूर पाउडर
  13. 3-4 कटोरीपानी
  14. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर या स्वादानुसार
  15. 2 चम्मचधनिया पाउडर
  16. 2 बड़े चम्मचघी
  17. 1 बड़ा चम्मचसरसों तेल
  18. 1 छोटी चम्मचपंचपोरन (तड़के के लिए)
  19. 1 छोटी चम्मचहींग
  20. नमक स्वादानुसार

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सभी दालों को बाउल डालकर अच्छी तरह धोकर साफ पानी में २५-३० तक भिगो कर रखें अब कुकर में दाल ३-४ कटोरी पानी,१ चम्मच सरसों तेल, नमक डालकर उबाल लें।अब टमाटर, अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट बना लें।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल, घी डालकर गरम करें पंचपोरन, मिर्च डालकर भूनें अब लहसुन, प्याज डालकर सुनहरा भूनें अब मसाले, धनिया पत्ती डालकर भूनें अब टमाटर पेस्ट, नमक डालकर भूनें जब मसाला तेल छोड़ने लगें।

  3. 3

    तो इसमेें उबली दाल डालकर मिलाएं और ३-४ मिनट मीडियम फ्लेम पर चलाते हुए पकाएं गरम मसाला, अमचूर पाउडर डालकर मिलाएं गैस बंद करें धनिया पत्ती से गार्निश करें और चावल और रोटी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Meenakshi Verma( Home Chef)
Meenakshi Verma( Home Chef) @vegetarianzaika_01
पर
Sahibabad Ghaziabad
मै एक हाउस वाइफ हूॅ मुझे कुकिंग करना बहुत अच्छा लगता है मै कुछ नया सीखने की कोशिश करती हूं प्यार से बना खाना स्वादिष्ट ही बनता है 😊
और पढ़ें

Similar Recipes