मेथी मूंगफली का साग (methi mungfali ka saag recipe in Hindi)

Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649

# rg 1
इस रेसिपी को मैने कढ़ाई में बनाया है

मेथी मूंगफली का साग (methi mungfali ka saag recipe in Hindi)

# rg 1
इस रेसिपी को मैने कढ़ाई में बनाया है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
4 लोग
  1. 1/2 किलोफ्रेश मेथी का साग साफ किया बारीक कटा हुआ
  2. 1/2 कपमूंगफली दाना रोस्ट किया
  3. 1बल्ब लहसुन छिला हुआ और बारीक कटा हुआ
  4. 1हरा लहसुन बारीक कटा हुआ
  5. 1प्याज छोटे साइज का बारीक कटा
  6. 4हरी मिर्च बारीक कटी
  7. 1/2 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  8. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. 1/4 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1टमाटर बारीक कटा
  11. 2 चम्मचनारियल बुरादा
  12. 2 चम्मचतेल
  13. 1/2 चम्मच जीरा
  14. स्वादानुसारनमक
  15. 1 कपसोया पत्ती बारीक कटा

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले मूंगफली को दरदरा कूट ले

  2. 2

    गैस पे कढ़ाई रखे तेल डाले फ्लेम मीडियम रखे अब जीरा डाले,जीरा चटकने लगे तभी प्याज़ डाल दे इसके बाद लहसुन,हरी मिर्च डाल दे और उसे सौटे करे प्याज़ जब गोल्डन हो जाय तभी मेथी और सोया पत्ता डाल दे

  3. 3

    अब साग में सभी मसाले डाल दे (गर्म मसाला छोड़कर) और नमक डाल दे टमाटर भी काट कर डाल दे और उसे ढक कर कुक करे

  4. 4

    बीच बीच में उसे चेक करे और फ्लेम जरूरत के हिसाब से सेट करे,मेथी अगर तले में लगने लगे तो 1 टी स्पून पानी डाल दे और उसके गलने तक पकाएं,अच्छे से कुक हो जाय तब उसमे मूंगफली कुटा हुआ और नारियल डाल दे और भुने

  5. 5

    इसी समय उसमे गर्म मसाला पाउडर भी डाल दे और 1 मिनट उसे भुने अब गैस बन्द कर दे मेथी,मूंगफली साग तैयार है इसे चपाती,पराठा या चावल दाल के साथ सर्व करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Ajita Srivastava
Ajita Srivastava @cook_29174649
पर

कमैंट्स

Similar Recipes