पालक पाेकेट (palak pocket recipe in Hindi)

Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 8-10पालक के पत्ते
  2. 1/2 कपबेसन
  3. स्टफिंग
  4. 4वॉयल मीडियम आलू
  5. स्वाद के अनुसारहींग
  6. 1/2 चम्मचजीरा
  7. 2-3 चम्मचऑयल
  8. 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर
  9. 1/2 चम्मच हल्दी
  10. 1-2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  11. 1कटा छाेटा प्याज
  12. 1/2 चम्मचगरम मसाला
  13. 1/4 चम्मचखटाई
  14. बेसन के घोल की तैयारी
  15. 2हरी मिर्च
  16. 1/2इचं अदरक का टुकड़ा
  17. 4/5लहसुन की कली
  18. स्वादानुसारनमक
  19. 1/4 चम्मचहल्दी
  20. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    पालक के पत्ताे को अच्छे से धोकर फिर एक कपडे से पाेछ लेगे ताकी वो सूख जाए

  2. 2

    अब एक कढ़ाई में ऑयल डालकर गर्म होने देंगे फिर उसमें हीगं, जीरा डालेगे उसेके चटकने पर प्याज, लहसुन, अदरक,हरी मिर्च डालकर भूनेगे इन सब के भून जाने पर उसमें सारे सूखे मसाले डालकर अच्छे से मिक्स करेंगे

  3. 3

    फिर उसमें आलू डाल कर अच्छे से भून लेंगे और उपर से गरम मसाला, खटाई डालकर मिक्स करके और गैस बंद कर देंगे

  4. 4

    जब तक आलू ठंडे होते हैं तब तक बेसन का पेस्ट तैयार करेंगे एक बर्तन में बेसन डालकर हींग,,हल्दी,नमक,मिर्च हरी, अदरक लहसुन सबको डाल कर मिक्स करेंगे और गाडा पेस्ट तैयार करेंगे

  5. 5

    अब पालक का एक पत्ता लेगे और उसमें बेसन का पेसट लगा देंगे और जो हमने आलू की सटफिग तैयार की उसकाे रखेगे और राेल करके पॉकेट बना लेंगे

  6. 6

    और चाराे तरफ से पैक करेंगे इस तरह से सभी पालक पॉकेट तैयार करेंगे अब एक पैन में ऑयल डालकर गर्म करने रखेगे

  7. 7

    और एक एक करके फा्ई करेगे के लिए रखेगे और ढक देंगे ताकी हमने जो अंदर बेसन का गोल लगाया हैं वो भी पक जाये कच्चा ना रहे कुछ मिनट में ही ढकन हटा के पलट के शेक लेंगे तैयार है आपका पालक पॉकेट चटनी या सॉस के साथ सर्व करेगे ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rashmi Tandon
Rashmi Tandon @cook_24002403
पर

Similar Recipes