गोभी आलू करी(gobi aloo curry recipe in Hindi)

प्रज्ञान परमिता सिंह
प्रज्ञान परमिता सिंह @chefpragyanpsingh

गोभी आलू करी(gobi aloo curry recipe in Hindi)

1 होम शेफ इसे बनाने वाला है
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500 ग्रामगोभी
  2. 2हरी मिर्च
  3. 2टमाटर
  4. 1आलू
  5. स्वाद के अनुसारनमक
  6. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  7. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चम्मचहल्दी पाउडर
  9. आवश्यकतानुसारलहसुन की कली
  10. 1प्याज
  11. 1 चम्मचसौंफ
  12. 1/2 चम्मचहींग
  13. 1 चम्मचजीरा
  14. आवश्यकतानुसार पानी
  15. आवश्यकतानुसारऑयल (अवशक्ता अनुसार)

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    आलू का छिलका उतारकर काट लें और पानी से साफ कर लें। प्याज का छिलका उतारकर पानी से साफ कर लें और बारीक काट लें। टमाटर, हरी मिर्च, लहसुन को बारीक मिक्सी में पीस ले। गोभी को बडे़ बडे़ टुकड़ों में काट लें और गुनगुने पानी से साफ कर लें ।

  2. 2

    कुकर गैस के ऊपर रखें गरम हो जाने के बाद तेल डालकर गरम करें और कटी हुई गोभी डालकर भून लें। गोभी भूनने के बाद एक कटोरी में निकाल लें । गैस के ऊपर कुकर गरम करें और तेल डाले। तेल डालकर गरम करें और जीरा, हींग, सौंफ डाले और सुनहरा होने दें।

  3. 3

    कटी हुई प्याज़ डाले और सुनहरा होने दे। टमाटर के साथ सभी मसाले मिला लें और प्याज़ सुनहरा होने के बाद डाले और भून लें । टमाटर के मसाले से तेल अलग होने के बाद कटे हुए आलू डाले और 5 मिनट भून लें । फिर भूनी हुई गोभी डाले और अच्छी तरह से मिला लें । मिलाकर पानी डाले और ढक्कन बन्द करें । 4 सीटी मध्यम आंच से पकाएं और गैस बन्द करें।

  4. 4

    एक बर्तन में डाले और गरमागरम परोसें कम तेल मसाले की गोभी करी ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
प्रज्ञान परमिता सिंह
पर
मेरा पैशन कुकिंग है 🧑‍🍳❤️ #होमचेफ(Fb - Pragyan's Food Court)यह मेरा फूड पेज लिंक है ।
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes