पालक मखाना की सब्जी (palak makhana ki sabzi recipe in HIndi)

Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
Kolkata

#Ws1
आज की मेरी सब्जी पालक और मखाना की है। पालक के बहुत से फायदे हैं जैसे इसके व्यवहार से एनिमिया में फायदा होता है वजन कम होता है, हड्डियां मजबूत होती है, ह्रदय को स्वस्थ रखता है आंखों को स्वस्थ रखता है, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और नर्वस फंक्शन को सही रखता है।
पालक के अतिशय सेवन से कुछ नुकसान भी होते हैं क्योंकि पालक में कैल्शियम बहुत ज्यादा होता है इसलिए इसका ज्यादा सेवन करने से हृदय के रोग का कारण बन जाता है और इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है तो इसके ज्यादा सेवन से पेट फूलने की संभावना होती है और सूजन भी हो सकती है इसीलिए पालक एक प्रमाण में ही खाना अच्छा है

पालक मखाना की सब्जी (palak makhana ki sabzi recipe in HIndi)

#Ws1
आज की मेरी सब्जी पालक और मखाना की है। पालक के बहुत से फायदे हैं जैसे इसके व्यवहार से एनिमिया में फायदा होता है वजन कम होता है, हड्डियां मजबूत होती है, ह्रदय को स्वस्थ रखता है आंखों को स्वस्थ रखता है, ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है और नर्वस फंक्शन को सही रखता है।
पालक के अतिशय सेवन से कुछ नुकसान भी होते हैं क्योंकि पालक में कैल्शियम बहुत ज्यादा होता है इसलिए इसका ज्यादा सेवन करने से हृदय के रोग का कारण बन जाता है और इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है तो इसके ज्यादा सेवन से पेट फूलने की संभावना होती है और सूजन भी हो सकती है इसीलिए पालक एक प्रमाण में ही खाना अच्छा है

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३० मिनट
२ लोग
  1. 400 ग्रामपालक
  2. 1 कपमखाना
  3. 1प्याज
  4. 1टमाटर
  5. 5कली लहसुन
  6. 2हरी मिर्च
  7. 1 अदरक का टुकड़ा
  8. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  9. 1/2 चम्मचहल्दी पाउडर
  10. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  11. 1/2 चम्मचजीरा पाउडर
  12. स्वादानुसारनमक
  13. 1 चम्मचघी
  14. 1 चम्मचतेल
  15. 1/2 चम्मचजीरा

कुकिंग निर्देश

३० मिनट
  1. 1

    सबसे पहले पालक को धोकर काट ले और फिर कुकर में डाल कर दो सीटी बजा कर पकाएं

  2. 2

    प्याज लहसुन अदरक छीलकर काट ले टमाटर और हरी मिर्च को भी काट ले फिर इसे मिक्सी में पीस लें

  3. 3

    एक पैन में मखाना को 2 से 3 मिनट तक शेक लें जेडीए हल्के ब्राउन हो जाए तब इन्हें निकाल ले

  4. 4

    अब एक कड़ाही में तेल और घी गर्म करें और जीरा का छौंक लगाकर पिसा हुआ मसाला डाल दें और उसे दो-तीन मिनट तक चलाते रहें

  5. 5

    फिर इसमें लाल मिर्च पाउडर हल्दी पाउडर धनिया पाउडर और नमक डाल दें

  6. 6

    अब इसे आप चलाते रहें और जब ग्रेवी तेल किनारा छोड़ने लगे तब इसमें आप पिसा हुआ पालक डाल दें

  7. 7

    अब आप इससे अच्छी तरह मिक्स कर लें और फिर इसमें सेके हुए मखाने डाल दें और थोड़े मखाने सजाने के लिए रख दें

  8. 8

    अब 2 मिनट तक आप चलाते रहे हैं और इससे अच्छी तरह मिला लें फिर एक बाउल में निकाल कर मखाने से सजाकर सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Chandra kamdar
Chandra kamdar @Juthika86
पर
Kolkata

Similar Recipes