सूखे मटर के छोले(SUKHE MATAR KE CHOLE RECIPE IN HINDI)

Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250ग्रामसूखा पीला मटर
  2. 2प्याज बड़े
  3. 1 चम्मचलहसुन अदरक का पेस्ट
  4. 2टमाटर बड़े
  5. 1 चम्मचजीरा
  6. स्वादानुसारनमक स्वाद के अनुसार
  7. 1 चम्मचहल्दी
  8. 1 चम्मचधनिया का पाउडर
  9. 1 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मचगरम मसाला
  11. 1 चम्मचकसूरी मेथी
  12. 2 बड़े चम्मचसरसों का तेल
  13. 1तेजपता
  14. 1 चुटकीखाने का सोडा

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले एक कुकर मे दो गिलास पानी डाले ।फिर उसमें मटर को डालकर उसमें नमक और हल्दी डाले। एक चुटकी खाने का सोडा डालकर पांच सिटी आने तक पका लें ।

  2. 2

    फिर एक कडाही में तेल डालकर गरम हो ने के लिए छोड़ दे और फिर जब तेल अच्छी तरह से गरम हो जाये तो उसमेंजीरा और तेजपता डाले ।

  3. 3

    फिर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज़ डालकर थोड़ी देर के लिए भुन लें फिर उसमें नमक स्वाद के अनुसार हल्दी डाले ।जब प्याज़ थोड़ा गल जाए तो उसमें लहसुन अदरक का पेस्ट डाले ।थोड़ा सा भुने फिर उसमें टमाटर काटकर डाले ।सभी सामग्री को अच्छी तरह से भुन लें फिर उसमें धनिया पाउडर लाल और लाल मिचृ पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें ।

  4. 4

    गरम मसाला डाले ।जब मसाला से तेल छोडने लगे तो समझ लीजिए कि मसाला अच्छी तरह से फ्राई हो गया है ।फिर सभी मसालों को कुकर में पके हुए छौले में डाल कर अच्छी तरह से मिला लें फिर उसमें कसूरी मेथी डाल कर एक सीटी आने तक पका लें ।

  5. 5

    ये अब खाने के लिए बिलकुल तैयार हैं ।आप इसके उपर प्याज़ और धनिया का पत्ता डाले और इसका मजा लें ।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rakhi Gupta
Rakhi Gupta @rakhigupta
पर
मुझे नये डिस बनाना और खिलाना बहुत पसंद है ।
और पढ़ें

Similar Recipes