आलू  की  कचौड़ी (aloo ki kachodi recipe in Hindi)

Mata sharma
Mata sharma @Mata456
शेयर कीजिए

सामग्री

30मिनट
4लोग
  1. 250 ग्राम गेहूं का आटा
  2. आवश्यकता अनुसार अजवाइन
  3. 4आलू उबले हुए
  4. 1/2 चम्मचलाल मिर्च पाउडर
  5. स्वाद अनुसारनमक
  6. 1/2 चम्मचबारीक पिसी हुई सौंफ
  7. 1/2 चम्मचधनिया पाउडर
  8. 1 चुटकीभर हींग
  9. आवश्यकतानुसार तेल तलने के लिए

कुकिंग निर्देश

30मिनट
  1. 1

    कचौड़ी बनाने के लिए सबसे पहले हम एक परात में आटा डालकर उसमें, नमक स्वादानुसार, सूजी को डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लेंगे ।
    फिर हम थोड़ा थोड़ा पानी डालकर एक सख्त आटा गूंथ कर तैयार कर लेंगे। फिर हम एक चम्मच घी या तेल लगाकर चिकना कर लेंगे और ढककर रख देंगे।

  2. 2

    अब हम कचौड़ी के लिए आलू का मिश्रण बना कर तैयार कर लेंगे।
    उसके लिए हम एक बाउल में आलू को छीलकर कद्दूकस कर लेंगे ।
    अब हम कद्दूकस किए हुए आलू में सभी सामग्री को जो हमने दी है, लाल मिर्च पाउडर, मिर्च, हरा धनिया,गरम मसाला, और बाकी के सभी मसालों को मिला लेंगे ।और सभी को अच्छी तरह से हाथ से मिक्स कर लेंगे।जब सब अच्छी तरह से मिक्स हो जाए तो हम उसमें नमक स्वादानुसार डालकर मिक्स कर लेंगे।

  3. 3

    आलू का मिश्रण तैयार होने के बाद हम एक बार फिर से आटे को मसाला कर चिकना कर लेंगे।
    अब हम आटे की छोटी छोटी लोई बना लेंगे और फिर हम एक लोई को लेकर उसे थोड़ा फैला कर उसमें चम्मच से थोड़ा आलू का मिश्रण डालकर अच्छी तरह से बंद कर देंगे और हाथ से दबाकर फैला देंगे।

  4. 4

    जब तेल गर्म हो जाए तो हम गैस की आंच को धीमी कर देंगे, अब हम एक एक आलू भरी हुई लोई को लेकर उसे थोड़ा सा हाथ से या चकला बेलन की सहायता से गोल कर लेंगे और फिर गर्म तेल में डालकर अच्छी तरह से उलट पलट कर ब्राउन होने तक तल लेंगे और एक प्लेट में निकाल लेंगे।
    इसी तरह से सभी कचौड़ी को बना लेंगें।

  5. 5

    गरमा गरम कचौड़ी को आलू की सब्जी के साथ परोसे।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mata sharma
Mata sharma @Mata456
पर

Similar Recipes