वेज खिचड़ी (veg khichdi recipe in Hindi)

Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

30 मिनट
इच्छानुसार
  1. 1 कटोरीचावल
  2. 1/4 कटोरीमूंगदाल
  3. 1/4 कटोरीग्रीन मूंगदाल
  4. 1प्याज
  5. 1गाजर
  6. 1टमाटर
  7. 1 कपपत्ता गोभी चोपी की हुई
  8. 1/2बाउल मटर के दाने
  9. 4हरी मिर्च
  10. 1/2 इंचअदरक
  11. 2आलू
  12. आवश्यकतानुसारधनिया पत्ती
  13. 1 चम्मच हल्दी
  14. 1 छोटी चम्मच जीरा
  15. 1 चम्मचहींग
  16. 4सूखी लाल मिर्च
  17. 1 चम्मच जीरा
  18. 2 चम्मचघी
  19. 3 चम्मचतेल
  20. स्वादानुसारनमक

कुकिंग निर्देश

30 मिनट
  1. 1

    सभी सब्जियो को चोप कर लें।

  2. 2

    दाल को हल्का भून लें। अब दाल चावल को मिलाकर धो लें।

  3. 3

    दाल, चावल में हल्दी नमक, और पानी डालकर कुकर में 4 से 5 सिटी बजने तक पका लें।

  4. 4

    कढाई में तेल डालकर गरम करें,और सभी सब्जियो को अच्छी तरह भून लें। 1 टी स्पून नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें

  5. 5

    भुनी हुई सब्जी को तैयार खिचड़ी में डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। और थोड़ा पानी डालकर कुकर में ढँककर 1 सीटी बजने तक और पकायें।

  6. 6

    एक पैन में घी डालकर गरम करें। अब जीरा, हींग,सूखी लालमिर्च लाल मिर्च पाउडर डालकर तैयार खिचड़ी में बघार करें।

  7. 7

    गर्मागर्म खिचड़ी की कढ़ी के साथ सर्व करें।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Mamta Baid
Mamta Baid @MamtaBaid
पर
Nothing brings people together like Good food ❤️❤️❤️
और पढ़ें

कमैंट्स

Similar Recipes