बसंती पुलाव (basanti pulao recipe in Hindi)

Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
केरल

#bp2022
बसंत पंचमी की सब को बहुत शुभ कामनाऐ हम बचपन मे बसंत वाले दिन पीले कपडे पहनते थे औऱ उस दिन हमारे घर पीले चावल बना करते थे औऱ जुमते थे आईबसंत पाला उड़नत मैंने भी मम्मी की रेसिपी से बसंती पुलाओ बनाया है ट्रा करे

बसंती पुलाव (basanti pulao recipe in Hindi)

1 कमेंट

#bp2022
बसंत पंचमी की सब को बहुत शुभ कामनाऐ हम बचपन मे बसंत वाले दिन पीले कपडे पहनते थे औऱ उस दिन हमारे घर पीले चावल बना करते थे औऱ जुमते थे आईबसंत पाला उड़नत मैंने भी मम्मी की रेसिपी से बसंती पुलाओ बनाया है ट्रा करे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

20 मिनट
4 सर्विंग
  1. 1 कपछोटा बासमती चावल
  2. 1दालचीनी का छोटा टुकड़ा
  3. 2लौंग
  4. 2हरी इलायची
  5. 8-10दाने काली मिर्च
  6. 1 चम्मचसौफ
  7. 1 चुटकीनमक
  8. 1/2 कपचीन्नी
  9. 1 बड़ा चम्मचघी
  10. 2 चुटकीपीला रंग या हलदी
  11. आवश्यकतानुसारकाजू बादाम सोगी अपनी इच्छा से
  12. तड़के मे
  13. 1 चम्मचघी बड़ा
  14. 1दालचीनी का छोटा टुकड़ा
  15. 2लौंग
  16. 2इलायची

कुकिंग निर्देश

20 मिनट
  1. 1

    सबसे पहले चावल को धो कर,1/2 घंटा भिगो दो औऱ सारी सामग्री जुटा करर पास रखे

  2. 2

    अब तिगने पानी मे खड़े मसालेसब डाल दे औऱ चावल मे पीला रंग भी डाल दो जब 90% चावल गाल जाये तोह गैस बंद कर दे

  3. 3

    अब इसे छलनी मे नित्तार लें दूसरी तरफ घी गर्म कर औऱ सौंफ दालचीनी लौंग इलायची डाल दे औऱ खुसबू आने तक अब आधी कटोरी चीन्नी 1/4 कप पानी डाल कर एक उबाल दे के चावल डाल दे.

  4. 4

    अब कवर करकेचावल धीमी आंच पर पकाये पानी सुक जाने पर गैस बंद कर दे औऱ 10 मिनट कवर करके रखे

  5. 5

    बसंती पुलाओ तैयार है मैंने बेर्तन गोल लेकर निचे बादाम काजू साउंगी पस्तो डाल औऱ दबा कर एक मिनट बाद प्लेट मे निकलिया जैसे पिक मे देख रहे हैइस स्वाद को सारी फैमिली ने इस का आनंद लिया

  6. 6

    दिकने मे सुन्दर खाने मे लाजवाब थे

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Rita mehta
Rita mehta @cookwithritamehta
पर
केरल

Similar Recipes