बीटरूट मोमोज़ (beetroot momos recipe in Hindi)

Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

३०_ ४५ मिनट्स
  1. 2 कप मैदा
  2. 1 चम्मचनमक स्वादानुसार
  3. 1 बीटरूट का पेस्ट
  4. स्टंफींग के लिए....
  5. 1 शिमला मिर्च
  6. 1 प्याज
  7. 1 छोटी पत्ता गोभी
  8. 1 कटोरी मैश किया हुआ पनीर
  9. 1 चम्मचनमक स्वादानुसार
  10. 1 चम्मचकाली मिर्च का पाउडर
  11. मोमोज की चटनी के लिए
  12. 4 साबुत लाल मिर्च
  13. 2 टमाटर
  14. 1 प्याज
  15. 1 चम्मचअदरक का पेस्ट
  16. 2 चम्मचलहसुन का पेस्ट या बारीक कटा हुआ लहसुन

कुकिंग निर्देश

३०_ ४५ मिनट्स
  1. 1

    प्याज, पत्ता गोभी और शिमला मिर्च, हरी मिर्च को बारीक काट लें ।

  2. 2

    प्याज, बारीक कटी शिमला मिर्च पत्ता गोभी,मैश किया हुआ पनीर, काली मिर्च पाउडर और स्वादानुसार नमक मिलाकर मोमोज़ की स्टंफींग तैयार करें......और लहसुन, प्याज टमाटर को काट कर भूनें फिर भींगी हुई साबुत लाल मिर्च, नमक स्वादानुसार मिलाकर मिक्सी जार में डालकर पिस कर मोमोज की रेड चटनी तैयार करें

  3. 3

    आटा, मैदा और बीटरूट पेस्ट में स्वादानुसार नमक, मिलाकर मोमोज़ का आटा गूंथ लें

  4. 4

    तैयार बीटरूट के आटे से लोई बना कर बेल लें फिर गिलास या मोल्ड से रांउड शेप में काट लें ।

  5. 5

    और तैयार सर्कल में पत्तागोभी गोभी की स्टंफींग भर कर कचोड़ी की तरह फोल्ड करके मोमोज़ तैयार करें

  6. 6

    इसी तरह सारे मोमोज़ तैयार करें.. और छलनी में ऑयल से ग्रीस करके उसके ऊपर मोमोज रख कर स्टीम में पका लें

  7. 7

    चीज़ डिप और मोमोज़ की लहसुन टमाटर की चटनी के साथ परोसें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Urmila Agarwal
Urmila Agarwal @cook_12148214
पर

Similar Recipes