फ्राइड ब्रोकोली की सब्जी (fried broccoli ki sabzi recipe in Hindi)

Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen

फ्राइड ब्रोकोली की सब्जी (fried broccoli ki sabzi recipe in Hindi)

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 250 ग्रामब्रोकोली
  2. 2आलू
  3. 2टमाटर
  4. 1 चम्मचअदरक लहसुन पेस्ट
  5. 1/ 2चम्मचलाल मिर्च पाउडर आधी
  6. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  7. 1/2 चम्मचदेगी मिर्च आधी
  8. 1 चम्मचकिचन किंग मसाला
  9. 1/4 चम्मचगरम मसाला
  10. 1हरी मिर्च
  11. स्वाद अनुसारनमक
  12. 1/2 चम्मच मेथी दाना
  13. 4तेजपत्ता
  14. आवश्यकतानुसारतेल सरसों फ्राई के लिए
  15. 1 बड़ा चम्मचपनीर बुरादा
  16. 1 चम्मचहल्दी पाउडर

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सर्वप्रथम ब्रोकोली और आलू को धोकर छोटे टुकड़ों में काट लें।

  2. 2

    कढ़ाई में तेल गर्म करें और मेथी दाना डालकर भूनें फिर देगी मिर्च डालकर ब्रोकोली को 5 से 6 मिनट के लिए फ्राई कर लें। आलू को भी फ्राई करें इसी तरह।

  3. 3

    फ्राई गोभी और आलू को अलग बर्तन में निकाल लें और उसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, कटी प्याज़ तेजपत्ता डालकर सुनहरा होने तक भूनें। बचे मसाले भी डालकर भून लें।

  4. 4

    टमाटर और बारीक कटी हरी मिर्च डालकर घी छोड़ने तक फ्राई करना है। पानी डालकर कुछ देर ग्रेवी को पकाएं। फ्राई की हुई ब्रोकोली और आलू को डालें।

  5. 5

    आवश्यकतानुसार पानी डालकर सब्जी को गलने तक ढककर पकाएं ।अधिक नहीं पकाना है।

  6. 6

    आप चाहे तो इसमें पनीर का बुरादा भी पत्ते समय डाल सकते हैं मैंने नहीं डाला है। ब्रोकोली की स्वादिष्ट सब्जी सर्विंग के लिए तैयार है ।आप इसे चपाती पराठा के साथ सर्व करें। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट लगती है।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Poonam Varshney
Poonam Varshney @lapparlapparkitchen
पर

Similar Recipes