ब्रोकोली मटर की सब्जी (broccoli matar ki sabzi recipe in Hindi)

Najnin Khan
Najnin Khan @cook_19342793

#sabzi#Grand

ब्रोकोली मटर की सब्जी (broccoli matar ki sabzi recipe in Hindi)

100+ होम शेफ्स इस रेसिपी को देख चुके हैं

#sabzi#Grand

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
शेयर कीजिए

सामग्री

  1. 500ग्राम ब्रोकोली
  2. 200 ग्राम मटर
  3. 2टमाटर
  4. 2प्याज
  5. 2 चम्मच तेल
  6. 8-10 लहसुन की कलियां
  7. 1इंच अदरक का टुकड़ा
  8. 1/4 चम्मच हल्दी
  9. 1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  10. 1 चम्मच गरम मसाला पाउडर
  11. 1 चम्मच धनिया पाउडर
  12. आवश्यकतानुसार नमक
  13. आवश्यकतानुसारताजा हरा धनिया
  14. 1 चम्मच जीरा
  15. 1 चुटकी हींग

कुकिंग निर्देश

  1. 1

    सबसे पहले पैन में तेल डालिए ।उसमें कटी हुई प्याज़ और अदरक, लहसुन डालकर अच्छे से भूनिये.प्याज हल्की सी गुलाबी होने पर उसमें टमाटर डालकर हिलाएं। 1मिनट पकने के बाद गैस बंद करिए ।ठंडा होने के बाद हम उसे मिक्सर में बारीक पीस लीजिए।

  2. 2

    अब कढ़ाई में तेल डालिए फिर उसमेंहींग और जीरा डालिए । हल्का भुनने के बाद उसमें पीसा हुआ मिश्रण डालिए,और अच्छी तरह मिलाइए । अब सारे मसाले डालिए और उसे मिक्स कीजिए। तेल छुटने तक पकने दीजिये।

  3. 3

    अब इसमें ब्रोकोली और मटर डालकर अच्छी तरह ही लाइए फिर उसमें एक कप पानी डालिए जरूरत के हिसाब से नमक डालकर 5 मिनट तक पकने दीजिये ।जब मटर और ब्रोकोली सॉफ्ट हो जाए तो ऊपर से हरा धनिया डालिए।

  4. 4

    तैयार है गरमा गरम मटर,ब्रोकोली की सब्जी जो खाने के लिए बहुत स्वादिष्ट और सेहत के लिए फायदेमंद है ।ब्रोकोली में प्रोटीन,फाइबर,कैल्शियम बहुत सारे न्यूट्रीशन होते हैं जो अपने हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए

कुकस्नैपस

आपको यह रेसिपी कैसे लगी? कुकस्नेप भेजकर अपनी प्रतिक्रिया दें !

कैमरा का एक हैंडमेड कार्टून और तवे से उभरते हुए सितारों के साथ एक फ्राइंग पैन है
Cook Today
Najnin Khan
Najnin Khan @cook_19342793
पर

कमैंट्स

Similar Recipes