चटपटे बेबी पोटैटो (Chatpate baby potato recipe in Hindi)

Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
शेयर कीजिए

सामग्री

25 मिनट
6 लोग
  1. 1.1/2 किलो बेबी पोटैटो
  2. 3प्याज
  3. 4टमाटर
  4. 8हरी मिर्च
  5. 1 इंचअदरक का टुकड़ा
  6. 8-10लहसुन की कलियाँ
  7. 2 बड़े चम्मचतेल
  8. 1/2 छोटा चम्मच जीरा
  9. चुटकी भर हींग
  10. 1 चम्मचराई
  11. 8 कड़ी पत्ते
  12. 1 चम्मच साबुत धनिया
  13. 1/2 चम्मचनमक
  14. 1.1/2 चम्मच हल्दी
  15. 1.1/2 चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  16. 1 चम्मच गरम मसाला
  17. 1 चम्मचधनिया पाउडर
  18. 2 चम्मच कसूरी मेथी
  19. 1.1/2 चम्मचगरम मसाला
  20. 1.1/2 चम्मचसब्जी मसाला
  21. 1.1/2 चम्मच किचन किंग मसाला

कुकिंग निर्देश

25 मिनट
  1. 1

    एक कड़ाई में दो चम्मच तेल लेगे तेल गर्म होने पर उसमें हींग,जीरा, राई साबुत धनिया, कड़ी पत्ता डालेगे ।फिर उसमें बारीक कटा हुआ प्याज,अदरक लहसुन,हरी मिर्च डालकर प्याज़ को गोल्डन होने तक भूनेगे फिर उसमें बारीक पिसे हुए टमाटर डालेंगे और 4 से 5 मिनट तक लगातार चलाते हुए पकाएंगे

  2. 2

    फिर उसमें नमक, हल्दी,लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर,गरम मसाला, सब्जी मसाला,किचन किंग मसाला कसूरी मेथी डालेंगे और 5 मिनट तक लगातार चलाते हुए पकाएं गे

  3. 3

    जब मसाले में से तेल ऊपर दिखने लगे तब उसमें बेबी पोटैटो डालेंगे और अच्छी तरह मिलायेगे और 5 से 7 मिनट तक उसे ढक कर पकायेगे

  4. 4

    लीजिए स्वादिष्ट चटपटे बेबी पोटैटो तैयार है इसे गरमा गरम रोटी, पराठे या पूरी के साथ सर्व करें

रेसिपी एडिट करें
रिपोर्ट
शेयर कीजिए
Cook Today
Deepika Arora
Deepika Arora @Deepika_Arora
पर

Similar Recipes